भिवानी: जिले के गांव मानहेरू में एक युवक की मामूली विवाद के चलते गला रेतकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विवाद बुलेट बाइक के पटाखे बजाने को लेकर हुआ. पटाखे बजाने से मना करने पर कुछ लोगों ने अपने ही पड़ोसी युवक का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मामूली विवाद के चलते हत्या
बताया जाता है कि गांव मानहेरू में सचिन नामक युवक अपनी बुलेट बाइक लेकर जा रहा था और पटाखे बजा रहा था. जब उसके पड़ोसी बिजेंद्र ने उसे मना किया और कहा कि पटाखों से उनकी भैंस डर रही हैं तो दोनों में झगड़ा हो गया. गांव के लोगों ने दोनों के बीच-बचाव करवा दिया.
अस्पताल में अजय की मौत
मृतक अजय के जीजा सतपाल सोनी ने बताया कि सचिन को बुलेट बाइक से पटाखे बजाने से मना करने पर उसने बिजेंद्र से झगड़ा किया और फिर अपने 10-11 साथियों के साथ वापस आकर बिजेंद्र के घर में घुस गए. सभी आरोपी हाथों में तेजधार हथियार, लाठी और डंडे लिए हुए थे. 28 वर्षीय अजय की गर्दन में तेजधार हथियार से वार कर दिया. जब अजय को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाए तो अस्पताल पहुंचने से पहले अजय की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं:- करनाल: 13 नवंबर को हुई हत्या मामले का खुलासा, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
वहीं सूचना पाकर डीएसपी वीरेंद्र सिंह, सदर थाना प्रभारी राकेश पुलिस टीम के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचे. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चाकू मारकर अजय की हत्या की गई है. परिजनों ने बयान के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.