ETV Bharat / state

हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट: रोडवेज में बस कंडक्टर की बेटी ने किया टॉप, बोली- कभी भी रट्टाफिकेशन ना करें - ईशरावल पब्लिक स्कूल भिवानी

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. भिवानी की बेटी अमीशा ने 500 से में 499 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया है.

10th examination haryana board
10th examination haryana board
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:32 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं का परिणाम 73.18 फीसदी रहा है. भिवानी की बेटी अमीशा ने 500 से में 499 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया. जिसके बाद अमीशा के घर बधाईयों का तांता लग गया. आमिशा भिवानी जिले के मंढाणा गांव की रहने वाली है. जो ईशरावल पब्लिक स्कूल भिवानी (ishraval public school bhiwani) में ही पढ़ती है.

हरियाणा बोर्ड 10वीं (haryana 10th board result) की परीक्षा में टॉप करने वाली अमीशा ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियंरिंग करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि वो जेई एंडवास का टेस्ट क्लीयर करके आईआईटी से इंजीनियरिंग करेगी. इसके लिए उन्होंने अभी से योजना तय की है. अमीशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया. इसके अलावा अमीशा ने अपने शिक्षकों को भी इस सफलता (bhiwani ameesha top in 10th exam) का श्रेय दिया.

रोडवेज में बस कंडक्टर की बेटी ने किया टॉप, बोली- कभी भी रट्टाफिकेशन ना करें

अमीशा ने बताया कि उनके पिता वेदप्रकाश हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर नियुक्त हैं और उनकी माता सुनीता गृहणी हैं. दूसरे बच्चों को टिप्स देते हुए अमीशा ने कहा कि छात्रों को जितना पढ़ना है वो ध्यान से पढ़ें. पढ़ाई का कतई भी प्रेशर ना लें. अमीशा ने बताया कि सिलेबस के हर टोपिक को क्लीयर करके ही आगे चले. कभी भी रट्टा फिकेशन ना करें. चूंकि टोपिक क्लीयर होने के बाद कभी भी भूला नहीं जाता, लेकिन रट्टा फिकेशन एक समय के बाद भूल जाता है. उन्होंने बताया कि जितना स्कूल में पढ़ाया जाए. उसको आते ही घर पर जरूर दोहरा लें. अगर स्कूल में समय मिले तो वहीं पर भी दोहराई की जा सकती है. अगर शेडयूल बनाकर पढ़ाई की जाए तो हमेशा सफलता ही मिलती है.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana board of school education) ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं का परिणाम 73.18 फीसदी रहा है. भिवानी की बेटी अमीशा ने 500 से में 499 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया. जिसके बाद अमीशा के घर बधाईयों का तांता लग गया. आमिशा भिवानी जिले के मंढाणा गांव की रहने वाली है. जो ईशरावल पब्लिक स्कूल भिवानी (ishraval public school bhiwani) में ही पढ़ती है.

हरियाणा बोर्ड 10वीं (haryana 10th board result) की परीक्षा में टॉप करने वाली अमीशा ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियंरिंग करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि वो जेई एंडवास का टेस्ट क्लीयर करके आईआईटी से इंजीनियरिंग करेगी. इसके लिए उन्होंने अभी से योजना तय की है. अमीशा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया. इसके अलावा अमीशा ने अपने शिक्षकों को भी इस सफलता (bhiwani ameesha top in 10th exam) का श्रेय दिया.

रोडवेज में बस कंडक्टर की बेटी ने किया टॉप, बोली- कभी भी रट्टाफिकेशन ना करें

अमीशा ने बताया कि उनके पिता वेदप्रकाश हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर नियुक्त हैं और उनकी माता सुनीता गृहणी हैं. दूसरे बच्चों को टिप्स देते हुए अमीशा ने कहा कि छात्रों को जितना पढ़ना है वो ध्यान से पढ़ें. पढ़ाई का कतई भी प्रेशर ना लें. अमीशा ने बताया कि सिलेबस के हर टोपिक को क्लीयर करके ही आगे चले. कभी भी रट्टा फिकेशन ना करें. चूंकि टोपिक क्लीयर होने के बाद कभी भी भूला नहीं जाता, लेकिन रट्टा फिकेशन एक समय के बाद भूल जाता है. उन्होंने बताया कि जितना स्कूल में पढ़ाया जाए. उसको आते ही घर पर जरूर दोहरा लें. अगर स्कूल में समय मिले तो वहीं पर भी दोहराई की जा सकती है. अगर शेडयूल बनाकर पढ़ाई की जाए तो हमेशा सफलता ही मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.