भिवानी: एसबीआई बैंक की भिवानी शाखा में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद बैंक को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बैंक शाखा के कर्मचारियों की कुछ दिनों के लिए छुट्टी कर दी गई है. जिसके चलते आम लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. बैंक बंद होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बैंक कब खुलेगा. ये भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है.
स्थानीय निवासी रवि प्रकाश ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि बैंक बंद है. वो काफी दूर से आ रहे हैं और जब वे यहां पहुंचे तो पता चला कि बैंक बंद है. रवि प्रकाश ने बताया कि संबंधित अधिकारी ये भी नहीं बता रहे हैं कि बैंक कब खुलेगा. उन्हें पैसे की जरूरत है. अब क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
बता दें कि, 14 अगस्त को बैंक के 15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद से ही मेन ब्रांच के कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई और बैंक को बंद कर दिया गया. दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसबीआई शाखा के बंद होने के बाद आसपास के पीएनबी बैंक और अन्य बैंकों की भी छुट्टी होने की संभावनाएं जाई जा रही है. जिसके चलते आम आदमी कि परेशानियां अभी और बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद मेट्रो हॉस्पिटल के पार्टनर्स में मुख्यमंत्री ने करवाई सुलह