भिवानी: जिला बस स्टैंड पर लावारिस हालत में पड़े मिले 52 हजार 790 रुपये रोडवेज कर्मचारियों ने मालिक को लौटा दिए. रोडवेज कर्मचारियों द्वारा रविवार को बस स्टैंड परिसर में पहुंचे रुपयों के असल मालिक को राशि लौटाई गई.
रोडवेज कर्मचारियों के इस ईमानदारी के कदम की सभी ने सराहना की. रोडवेज कर्मचारी यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र दिनोद ने बताया कि बस स्टैंड डयूटी इंचार्ज जयसिंह व उपनिरीक्षक बलजीत सिंह को बस स्टैंड परिसर पर एक थैली के अंदर लिपटी हुई 52 हजार 790 रुपये की राशि लावारिस पड़ी मिली.
नरेंद्र दिनोद ने बताया कि दोनों रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड इंचार्ज कक्ष में आकर उन्हें इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद उस थैली को खोला गया. थैली के अंदर दो हजार, पांच सौ व दो सौ के नोट थे और इनकी गिनती गई तो 52 हजार 790 रुपये की राशि पाई गई.
ये भी पढ़िए: एक ही रात में तीन शराब के ठेकों में सेंध, करीब डेढ़ लाख रुपये और हजारों की शराब चोरी
थैली के अंदर ही एक पर्ची भी मिली, जिसके अंदर एक पता लिखा हुआ था. रोडवेज कर्मचारियों ने जब उस पते पर संपर्क किया तो व्यक्ति ने ये पैसे उसके होने का दावा किया. जिसके बाद उसे बस स्टैंड बुलाया गया. बस स्टैंड पर पहुंचे भिवानी निवासी बाबूलाल ने बताया कि वह व्यापारी है और बस से नीचे उतरते समय उसकी जेब से रुपयों से भरी थैली गिर गई थी.
बाबूलाल ने नोटों की पहचान बताई जिसके बाद रोडवेज यूनियन नेता नरेंद्र दिनोद, स्टैंड ड्यूटी इंचार्ज जयसिंह, उपनिरीक्षक बलजीत सिंह व ऑटो चालक विनोद की मौजूदगी में ये पैसे व्यापारी बाबूलाल को सौंप दिए. रोडवेज कर्मचारियों की ईमानदारी पर डिपो महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने भी सराहना की और कहा कि रोडवेज का काम लोगों को न केवल सुरक्षित सफर कर गंतव्य तक पहुंचाना है बल्कि यात्रियों के सामान की सजग रहकर सुरक्षा करना भी है.
ये भी पढ़िए: किसानों पर मुकदमें बंद नहीं होने पर गुरनाम चढूनी ने सरकार को दी ये चेतावनी