भिवानी: हरियाणा प्रदेश के दो जिलो भिवानी व दादरी में अब 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही दोनों जिलों में 80 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी खुली तारों को बदलकर आर्म्ड केबल लगेगी, जिनसे बिजली चोरी पूर्णतया रूक जाएगी. बिजली विभाग की इस नई कवायद से भिवानी और दादरी जिलों ने आम जनता को इन्वर्टर-बैटरी से निजात मिल जाएगी. यह बात भिवानी के अधीक्षक अभियंता राजकुमार जाजोरिया ने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
बिजली चोरी रोकने के लिए लगेंगे आर्म्ड केबल
प्रेसवार्ता के दौरान अधीक्षक अभियंता ने बताया कि भिवानी जिले में 24 घंटे बिजली देने का कार्य एक जून से शुरू हो जाएगा, इसके लिए 25 नए फीडर के टैंडर किए जा रहे है. इसके साथ ही 40 करोड़ रुपये के बिजली लाइनों के सुधारीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं तथा 80 करोड़ रुपये से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एक जून तक पुरानी खुली तारों को बदलकर बिजली चोरी रोकने वाली आर्म्ड तारे लगा दी जाएगी. इसके बाद एक जून से भिवानी जिले के सभी गांवों व कस्बों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी तथा लोगों को घरों में इन्वर्टर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा इसी वर्ष दीपावली तक दादरी जिले में भी 24 घंटे बिजली देने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
सोलर पैनल लगाने पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी
पत्रकार वार्ता में अधीक्षक अभियंता राजकुमार जाजोरिया ने इसके साथ ही सोलर बिजली उत्पादन को लेकर आम लोगों को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से जागृत किया जा रहा है तथा भिवानी जिले के सिवानी क्षेत्र में 50 मेगावॉट के नए प्रोजेक्ट भी लगाए गए हैं और सोलर बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन पर 70 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी किसानों को दी जा रही है.
ये भी पढ़िए: 'छोटी काशी' की हर गली में है मंदिर फिर भी क्यों है पहचान की मोहताज?
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले उनके विभाग में ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को 6 करोड़ 16 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली देने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं जिले में इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को 2 लाख 67 हजार अतिरिक्त यूनिट, ट्यूबवैल उपभोक्ताओं को एक करोड़ 74 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली सप्लाई कर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. जो भिवानी जिले में एक जून से तथा दादरी जिले में दीपावली क 24 घंटे बिजली देने के रूप में पूर्ण कर लिया जाएगा.