भिवानी: कोरोना की वजह से रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने उनके घर नहीं जा पा रही हैं. ऐसे में रक्षाबंधन का ये त्यौहार फीका ना रह जाए. इसके लिए भिवानी डाक विभाग की ओर से विशेष पहल शुरू की गई है. बहन-भाई के इस प्यार के त्यौहार को देखते हुए डाक विभाग में अतिरिक्त कार्य किया जाएगा, इसके लिए डाक विभाग ने 31 जुलाई, 1 अगस्त और 2 अगस्त की छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है.
छुट्टी के दिन भी डाक विभाग राखियों की बुकिंग करेगा और राखियां वितरित करेगा. इसके लिए डाक विभाग ने अपनी कमर कस ली है. डाक विभाग के अधिकारियों का कहना ही इस बार ज्यादा राखियां वितरित करनी होगी, इसके लिए छुट्टियों के दिनों में भी डाक कर्मचारी छुट्टी ना मनाकर काम करेंगे, ताकि किसी भाई की कलाई खाली ना रहे और किसी बहन के अरमान अधूरे न रहें.
डाक विभाग के अधीक्षक हरीश का कहना है रक्षाबंधन को देखते ये निर्णय लिया गया है कि इस बार डाककर्मी छुट्टी नहीं मनाएंगे, बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए राखियां वितरित करेंगे. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन भी अगर कहीं से राखी आती है तो दोपहर से पूर्व राखी को भाई की कलाई तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़िए: इस बार रक्षाबंधन पर महिलाएं नहीं कर पाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर
अधीक्षक ने ये भी बताया कि डाक विभाग 10 रुपये के राखी भेजने के लिफाफे भी बेचेगा. ये लिफाफे लीक प्रूफ हैं. इनमें राखी बारिश आने पर भी नहीं भीगेंगी, लेकिन इसके लिए विभाग थोड़ा अतिरिक्त चार्ज लेगा. वहीं बहनें भी डाक विभाग के इस फैसले का स्वागत कर रही हैं. उनका कहना है कि डाक विभाग ने ऐसा निर्णय लिया जो कि काफी अच्छा है.