भिवानी: बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वाले युवकों पर तोशाम पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने बिना साइलेंसर के बुलेट चलाने वाले युवकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों पर 33-33 हजार का चालान किया है.
दरअसल, बुलेट से पटाखे की तेज आवाज से गुजरने वाले राहगीर एकदम भयभीत हो जाते हैं. जिसपर अब तोशाम पुलिस गंभीर हो गई है. इस अभियान के तहत थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को दो बुलेट मोटर साइकिल काबू की और 33-33 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया.
ये भी पढ़िए: कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के चालक का काटा 33 हजार 500 रुपए का चालान
बाइक से पटाखा बजाने वालों पर पुलिस सख्त
थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने बताया कि बुलेट से पटाखा बजाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पटाखे के साथ -साथ सायरन से भी बुलेट सवार लोगों को एकदम भयभीत कर देते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है.