भिवानी: जिले में नशा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करके अपनी खलनायक की भूमिका दिखा दी है. तस्करों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भिवानी पुलिस के हाथों एक तस्कर भी घायल हो गया. पुलिस ने तस्करों से 320 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने इस बारे में जानकारी दी. भिवानी पुलिस को नशे की बड़ी खेप तस्करी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर सीआईए-2 के इंचार्ज इंस्पेक्टर भगवान यादव अपनी टीम के साथ मुंडाल गांव में हिसार-दिल्ली हाईवे पर नाका लगाए बैठे थे.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर में 15 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
जैसे ही सूचना के मुताबिक एक ट्रैवलर गाड़ी नाके पर पहुंची, तो पुलिस ने उसे रोकना चाहा. इसके बाद तस्करों ने खाकी से बेखौफ होकर अपना खलनायक रूप दिखाया और तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए अपनी गाड़ी पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया. यही नहीं, भागने के लिए पुलिस पर गोली भी तस्करों द्वारा चलाई गई.
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक नशा तस्कर की बाजू में गोली लगी है, जिससे वो घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है और उसके दूसरा साथी से पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि ट्रैवलर गाड़ी की तलाशी के दौरान करीब 40 लाख रुपये कीमत की 320 किलोग्राम गांजा बरामद करने में पुलिस सफल रही है.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद: कार सवार दो तस्करों से 2 क्विंटल 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद