भिवानीः प्रदेश में नशा और नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिसको लेकर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भिवानी पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को काबू किया है. गिरफ्त में आए आरोपी पर पहले से और भी कई मामले दर्ज हैं.
तस्करों की धरपकड़ जारी
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया के मुताबिक अपराध और अपराधियों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से भिवानी जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर छापेमारी अभियान चला जा रहा है. इस दौरान अपराध में संलिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है. इसी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने नशे का तस्कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भिवानी के जीतू वाला फाटक के नजदीक आरोपी गिरवर नशे का व्यापार करता है. इस नशे के व्यापार में आरोपी ने युवाओं को भी फांस रखा है. जिसके चलते युवा इस नशे की लत में फंसते जा रहे है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दिनोद गेट चौकी इंचार्ज दशरथ कुमार ने जीतू वाला फाटक पर छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया.
आरोपी पर पहले से मामले दर्ज
चौकी इंचार्ज दशरथ कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पुलिस में पहले भी नशे से जुड़े हुए कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल तो आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.