ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने खूंखार गैंग के पांच सदस्यों को हिमाचल से किया गिरफ्तार - bhiwani cia 2 police

Bhiwani Crime News: भिवानी सीआईए-2 पुलिस की टीम ने बुधवार को खूंखार गैंग के सरगना व चार गुर्गों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात में मर्डर, मर्डर के प्रयास, अपहरण व जबरन वसूली की कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

NOTORIOUS GANG IN BHIWANI
NOTORIOUS GANG IN BHIWANI
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को खूंखार गैंग (bhiwani police arrested five gangster) के सरगना व चार गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गैंग के सरगना पेशेवर अपराधी है. इस गैंग ने हरियाणा के साथ राजस्थान व गुजरात तक में मर्डर, मर्डर के प्रयास, अपहरण व जबरन वसूली की कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भिवानी सीआईए-2 पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की उम्र 30 से 32 साल है.

सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जिला न्यायालय के सामने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरसत में भेज दिया. एएसपी हितेश यादव ने बताया कि गैंग का सरगना आजाद नलोई है. इसके गुर्गे हिसार जिला निवासी अमित, राधेशाम व विजय और भिवानी निवासी प्रकाश सहित हिमाचल प्रदेश से दबोचा है. उन्होंने बताया कि गैंग सरगना आजाद नलोई पेशेवर अपराधी है. जो अपनी गैंग विभिन्न राज्यों में लगातार बढ़ा रहा था.

हरियाणा पुलिस ने खूंखार गैंग के पांच सदस्यों को हिमाचल से किया गिरफ्तार

एएसपी हितेश यादव ने बताया कि इन्होंने हरियाणा के साथ राजस्थान व गुजरात में मर्डर, मर्डर के प्रयास, लूट, अपहरण व जबरन वसूली की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरफ़्तारी की सूचना राजस्थान व गुजरात पुलिस भी की गई है, ताकि इनसे और वारदातों का खुलासा हो सकें. पुलिस पुछताछ में गैंग सरगना ने आजाद नरेला ने दो सप्ताह पहले गुजरात में एक व्यापारी से 16 लाख रुपये, सोने की चेन व अंगूठी की लूट की थी. दो महीने पहले आजाद नरेला ने भिवानी के ढाणा नरसान गांव में अपने साथी की बहन के ससूर को गोली मारकर हत्या की थी, वहीं इसी 9 अप्रैल को हिसार के आदमपूर में होटल संचालक की हत्या के प्रयास किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा के भिवानी सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को खूंखार गैंग (bhiwani police arrested five gangster) के सरगना व चार गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गैंग के सरगना पेशेवर अपराधी है. इस गैंग ने हरियाणा के साथ राजस्थान व गुजरात तक में मर्डर, मर्डर के प्रयास, अपहरण व जबरन वसूली की कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. भिवानी सीआईए-2 पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की उम्र 30 से 32 साल है.

सीआईए-2 पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जिला न्यायालय के सामने पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरसत में भेज दिया. एएसपी हितेश यादव ने बताया कि गैंग का सरगना आजाद नलोई है. इसके गुर्गे हिसार जिला निवासी अमित, राधेशाम व विजय और भिवानी निवासी प्रकाश सहित हिमाचल प्रदेश से दबोचा है. उन्होंने बताया कि गैंग सरगना आजाद नलोई पेशेवर अपराधी है. जो अपनी गैंग विभिन्न राज्यों में लगातार बढ़ा रहा था.

हरियाणा पुलिस ने खूंखार गैंग के पांच सदस्यों को हिमाचल से किया गिरफ्तार

एएसपी हितेश यादव ने बताया कि इन्होंने हरियाणा के साथ राजस्थान व गुजरात में मर्डर, मर्डर के प्रयास, लूट, अपहरण व जबरन वसूली की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरफ़्तारी की सूचना राजस्थान व गुजरात पुलिस भी की गई है, ताकि इनसे और वारदातों का खुलासा हो सकें. पुलिस पुछताछ में गैंग सरगना ने आजाद नरेला ने दो सप्ताह पहले गुजरात में एक व्यापारी से 16 लाख रुपये, सोने की चेन व अंगूठी की लूट की थी. दो महीने पहले आजाद नरेला ने भिवानी के ढाणा नरसान गांव में अपने साथी की बहन के ससूर को गोली मारकर हत्या की थी, वहीं इसी 9 अप्रैल को हिसार के आदमपूर में होटल संचालक की हत्या के प्रयास किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.