ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने 17 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, ओडिशा से जुड़े हैं तार

भिवानी पुलिस ने हिसार से 17 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार (Bhiwani police arrested drug smuggler) किया है. आरोपी ने बताया कि ये नशा ओडिशा से हरियाणा में आता है.

Bhiwani police arrested drug smuggler
Bhiwani police arrested drug smuggler
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:16 PM IST

भिवानी: जिला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (Bhiwani police arrested drug smuggler) किया है. पुलिस ने नशा तस्कर से 17 किलो गांजा बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा था. जिनके बयानों पर पुलिस ने हिसार से रविन्द्र नाम के नशा तस्कर को पकड़ा है. भिवानी से पुलिस ने नशे के आरोप में शख्स को पकड़ा था. हनुमान गेट से पकड़े इस नशेड़ी ने बताया कि ये नशा ओडिशा से हरियाणा में आता है.

उसने बताया कि हिसार निवासी रविन्द्र नाम का एक व्यापारी है. जो नशे का बड़ा सौदागर है. उसने नशे का करोबार किया हुआ है. जैन चौक चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त पर रविन्द्र का नाम सामने आया. उन्होंने बताया कि उसे हिसार से पकड़ा गया है. हिसार से आरोपी को पकड़ने से पहले हिसार के डीसी से अनुमति मांगी गई थी. उसके बाद रेड की गई और नशे की 16 किलो 710 ग्राम की खेप बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: एक बार फिर एक्शन में बिजली विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड, दो दिन में वसूले 13 करोड़ रुपये

उन्होंने बताया कि रविन्द्र को एचएयू यूनिवर्सिटी के गेट के सामने से गिरफ्तार किया है. उसी के खेत से ये गांजा भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले के तार ओर भी लंबे हैं, देखा जा रहा है कि आरोपी उड़ीसा में किस से ये नशीला पदार्थ ले कर आता था. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 10 हजार रुपये किलो है.

भिवानी: जिला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (Bhiwani police arrested drug smuggler) किया है. पुलिस ने नशा तस्कर से 17 किलो गांजा बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा था. जिनके बयानों पर पुलिस ने हिसार से रविन्द्र नाम के नशा तस्कर को पकड़ा है. भिवानी से पुलिस ने नशे के आरोप में शख्स को पकड़ा था. हनुमान गेट से पकड़े इस नशेड़ी ने बताया कि ये नशा ओडिशा से हरियाणा में आता है.

उसने बताया कि हिसार निवासी रविन्द्र नाम का एक व्यापारी है. जो नशे का बड़ा सौदागर है. उसने नशे का करोबार किया हुआ है. जैन चौक चौकी प्रभारी दशरथ कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त पर रविन्द्र का नाम सामने आया. उन्होंने बताया कि उसे हिसार से पकड़ा गया है. हिसार से आरोपी को पकड़ने से पहले हिसार के डीसी से अनुमति मांगी गई थी. उसके बाद रेड की गई और नशे की 16 किलो 710 ग्राम की खेप बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: एक बार फिर एक्शन में बिजली विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड, दो दिन में वसूले 13 करोड़ रुपये

उन्होंने बताया कि रविन्द्र को एचएयू यूनिवर्सिटी के गेट के सामने से गिरफ्तार किया है. उसी के खेत से ये गांजा भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले के तार ओर भी लंबे हैं, देखा जा रहा है कि आरोपी उड़ीसा में किस से ये नशीला पदार्थ ले कर आता था. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गांजे की कीमत 10 हजार रुपये किलो है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.