ETV Bharat / state

भिवानी: पहले उखाड़े ले गए एटीएम, फिर उसको काटने के लिए दोबारा की चोरी - bhiwani news

भिवानी सीआईए स्टाफ ने एटीएम उखाड़ने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है. पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

bhiwani police arrested atm theft
bhiwani police arrested atm theft
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:34 PM IST

भिवानी: सीआईए स्टाफ ने तोशाम के मेन बाजार में एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़कर उसमें से 4 लाख 21 हजार चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चोरों ने एटीएम ना तोड़ पाने पर गैस कटर और सिलेंडर भी चोरी किया, जिसकी मदद से लूटे गए एटीएम से पैसे निकाले.

पहले उखाड़े ले गए एटीएम, फिर उसको काटने के लिए की चोरी

भिवानी सीआईए स्टाफ के इंचार्ज योगेश कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की रात को दाऊद ने अपने साथी करना और अन्य साथियों के साथ तोशाम के मेन बाजार से एटीएम उखाड़ा था. जिसको उखाड़ने के बाद वो इसे पिकअप में डालकर गांव ढाणी बीरन ले गए. जहां एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम मशीन नहीं टूटी.

bhiwani police arrested atm thief

ये भी पढ़ें- पंचकूला में सुक्खा काहलों गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

एटीएम मशीन तोड़ने में विफल रहने के बाद ये लोग भिवानी आए और इन्होंने भिवानी के ऑटो मार्केट से गैस कटर और सिलेंडर भी चोरी किया. इसी गैस कटर से मशीन को काटकर एटीएम मशीन में रखे 4 लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए.

पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

गांव विनोद निवासी को सीआईए स्टाफ ने भिवानी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब पूछताछ के बाद इसके साथी दाऊद और अन्य चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीआईए पुलिस भिवानी ने आरोपी करना को न्यायालय में पेश कर 1 दिन की रिमांड हासिल की है.

भिवानी: सीआईए स्टाफ ने तोशाम के मेन बाजार में एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन को उखाड़कर उसमें से 4 लाख 21 हजार चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चोरों ने एटीएम ना तोड़ पाने पर गैस कटर और सिलेंडर भी चोरी किया, जिसकी मदद से लूटे गए एटीएम से पैसे निकाले.

पहले उखाड़े ले गए एटीएम, फिर उसको काटने के लिए की चोरी

भिवानी सीआईए स्टाफ के इंचार्ज योगेश कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की रात को दाऊद ने अपने साथी करना और अन्य साथियों के साथ तोशाम के मेन बाजार से एटीएम उखाड़ा था. जिसको उखाड़ने के बाद वो इसे पिकअप में डालकर गांव ढाणी बीरन ले गए. जहां एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम मशीन नहीं टूटी.

bhiwani police arrested atm thief

ये भी पढ़ें- पंचकूला में सुक्खा काहलों गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम

एटीएम मशीन तोड़ने में विफल रहने के बाद ये लोग भिवानी आए और इन्होंने भिवानी के ऑटो मार्केट से गैस कटर और सिलेंडर भी चोरी किया. इसी गैस कटर से मशीन को काटकर एटीएम मशीन में रखे 4 लाख रुपये से ज्यादा निकाल लिए.

पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

गांव विनोद निवासी को सीआईए स्टाफ ने भिवानी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अब पूछताछ के बाद इसके साथी दाऊद और अन्य चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीआईए पुलिस भिवानी ने आरोपी करना को न्यायालय में पेश कर 1 दिन की रिमांड हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.