ETV Bharat / state

PM मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, भिवानी में लोगों ने ऑनलाइन देखा कार्यक्रम - काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ के भव्य मंदिर का लोकार्पण (Kashi Vishwanath Corridor) किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम को भिवानी की जनता के साथ कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (jp dalal) ने मिलकर ऑनलाइन तरीके से देखा.

Kashi Vishwanath Corridor
Kashi Vishwanath Corridor live program bhiwani
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 7:01 PM IST

भिवानी: भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ के भव्य मंदिर के लोकार्पण (Kashi Vishwanath Corridor) कार्यक्रम को हरियाणा भाजपा द्वारा गठित सभी 307 मंडलों में लाइव देखा गया. भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को भिवानी की जनता के साथ कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (jp dalal) ने मिलकर ऑनलाइन तरीके से देखा.

इस पर कृषि मंंत्री ने कहा कि यह भारतीय प्राचीन संस्कृति का स्वर्णकाल है. इसमें हिमालय में स्थित सभी धार्मिक स्थलों, चारों धामों व अन्य सांस्कृतिक धरोहर का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इनके जीर्णोद्धार करके इन्हें बेहतरीन आकर्षक स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि प्राचीन भारतीय गौरवमय संस्कृति को बढ़ावा मिल सके. कृषि मंत्री ने कहा कि जहां कुछ समय पहले पाश्चात्य संस्कृति को अधिक महत्व दिया जाता था. अब भारतीय प्राचीन संस्कृति को महत्व मिला है. वाराणसी में भगवान शिव के विश्वनाथ मंदिर पर विभिन्न मंदिर श्रृंखलाओं से जोड़कर भव्य रूप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor : पीएम मोदी ने मांगा स्‍वच्‍छता, सृजन और आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प

इस दौरान किसानों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार सिंचाई, बागवानी, पशुपालन व अन्य वैकल्पिक माध्यमों पर गंभीरता से कार्यक्रम बना रही है. किसानों के लिए बहुत सी आधुनिक कृषि योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके. अब कोरोना काल बीतने के बाद इन गतिविधियों को तेजी दी जा रही है.

कोरोना के ओमीक्रान रूप में आने वाली संभावित तीसरी लहर के बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रशासन व राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन उन्हें फिलहाल ऐसी संभावनाएं कम नजर आ रही हैं. क्योंकि आमजन कोविड प्रोटोकॉल को अपना रहा है.

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने रविदास घाट पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ललिता घाट से अलकनंदा क्रूज के जरिए रविदास घाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ के भव्य मंदिर के लोकार्पण (Kashi Vishwanath Corridor) कार्यक्रम को हरियाणा भाजपा द्वारा गठित सभी 307 मंडलों में लाइव देखा गया. भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को भिवानी की जनता के साथ कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल (jp dalal) ने मिलकर ऑनलाइन तरीके से देखा.

इस पर कृषि मंंत्री ने कहा कि यह भारतीय प्राचीन संस्कृति का स्वर्णकाल है. इसमें हिमालय में स्थित सभी धार्मिक स्थलों, चारों धामों व अन्य सांस्कृतिक धरोहर का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इनके जीर्णोद्धार करके इन्हें बेहतरीन आकर्षक स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि प्राचीन भारतीय गौरवमय संस्कृति को बढ़ावा मिल सके. कृषि मंत्री ने कहा कि जहां कुछ समय पहले पाश्चात्य संस्कृति को अधिक महत्व दिया जाता था. अब भारतीय प्राचीन संस्कृति को महत्व मिला है. वाराणसी में भगवान शिव के विश्वनाथ मंदिर पर विभिन्न मंदिर श्रृंखलाओं से जोड़कर भव्य रूप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor : पीएम मोदी ने मांगा स्‍वच्‍छता, सृजन और आत्‍म निर्भर भारत का संकल्‍प

इस दौरान किसानों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार सिंचाई, बागवानी, पशुपालन व अन्य वैकल्पिक माध्यमों पर गंभीरता से कार्यक्रम बना रही है. किसानों के लिए बहुत सी आधुनिक कृषि योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके. अब कोरोना काल बीतने के बाद इन गतिविधियों को तेजी दी जा रही है.

कोरोना के ओमीक्रान रूप में आने वाली संभावित तीसरी लहर के बारे में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रशासन व राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन उन्हें फिलहाल ऐसी संभावनाएं कम नजर आ रही हैं. क्योंकि आमजन कोविड प्रोटोकॉल को अपना रहा है.

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- काशी अविनाशी है

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने रविदास घाट पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ललिता घाट से अलकनंदा क्रूज के जरिए रविदास घाट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.