भिवानी: जिले में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर जागृति कॉलोनी निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा है.लोगों ने भिवानी-तोशाम मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. क्षेत्रवासियों का कहना था कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पा रही हैं.
जागृति कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यहां ना केवल सुविधाओं की कमी है.बल्कि यहां के क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं.
मूलभूत सुविधाओं की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. जब अप्रैल में पानी की इतनी किल्लत है तो जून के महीने में लोगों का क्या हाल होगा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में गौ सेवकों ने मुंडन करवाकर किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. प्रशासन ने लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं. जिससे लोगों को अपना जीवन सुचारु रूप से चलाने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें: भिवानी में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन