भिवानी : ज़मीन के विवाद में कोई शख्स कैसे वहशी हो सकता है, ये देखने को मिला भिवानी में. यहां के गोपालवास गांव में ज़मीन को लेकर लोग मरने-मारने पर उतारू हो गए.
क्या है पूरा मामला ? : दरअसल भिवानी के गोपालवास गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर दो गुटों का आमना-सामना हो गया. इस दौरान एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया और सामने वाले गुट के बलबीर के परिवार को निशाना बनाया. इस दौरान उसकी पत्नी, बेटे कृष्ण और बेटी ज्योति पर लाठी, डंडों और रॉड से हमला किया गया और उनके साथ जमकर मारपीट की गई. तब तक उन्हें मारा गया, जब तक कि वे अधमरे नहीं हो गए. बलबीर घर पर मौजूद नहीं था. वो काम पर अरुणाचल प्रदेश गया हुआ था. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को दी गई पिटाई की शिकायत : पीड़ित परिवार ने मारपीट की शिकायत पुलिस को दे दी है. वहीं पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके चलते पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो : आपको बता दें कि इसे लेकर गांव की पंचायत ने भी दोनों गुटों के साथ बैठकर इस विवाद में सुलह कराने की कोशिश की थी, जो नाकाम रही. अब मारपीट की घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : लव मैरिज के लिए लवर बना लुटेरा, हनीमून के पहले जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है हैरान करने वाला मामला