ETV Bharat / state

महिलाओं पर विवादित बयान देकर घिरे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने साधा निशाना, कहा- जितनी निंदा की जाए वो कम - हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

Bhiwani News : भिवानी के दीपावली मेले में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पिछले दिनों महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बयान की जितनी निंदा की जाए, वो कम है.

Bhiwani News  Bihar CM Nitish Kumar women speech Haryana agriculture minister jp dalal Haryana news
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2023, 4:16 PM IST

भिवानी : भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दीपावली मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर बोलते हुए नीतीश कुमार की निंदा की और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने काफी गलत बयान दिया है, जिसकी जितनी भत्सर्ना की जा सके उतनी कम है.

दीपावली मेले में शहीदों को किया गया याद : दीपावली मेले के दौरान कृषि मंत्री समेत मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने इस मौके पर शहीदों के साथ उनकी कुर्बानी को याद किया. वहीं इस दौरान शहीदों के नाम पर कार्यक्रम में दीप भी जलाए गए. कृषि मंत्री ने इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें याद दिलाते हैं कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वे उन शहीदों की बदौलत है जिन्होंने अपनी शहादत दी और बिना कुछ सोचे-समझे देश सेवा की खातिर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

आपसी सद्भाव से मनाएं दिवाली : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आगे बोलते हुए कहा कि जीवन में प्रकाश, उल्लास के प्रतीक इस दीपावली पर्व को आपसी सद्भाव और मेलजोल के साथ मनाए जाने की जरूरत है ताकि समाज में सामंजस्य बढ़े. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि त्यौहारों और मेलों से आपस में भाईचारे और स्नेह की भावना बढ़ती है. दीपावली मेले के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही इस दौरान हनुमान चालीसा भी पढ़ा गया.

ये भी पढ़ें : 'मैं बिहार सीएम का चुनाव लड़ती', नीतीश कुमार पर भड़की अमेरिकी सिंगर, कहा- 'भारत के लिए बेस्ट हैं पीएम मोदी'

भिवानी : भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दीपावली मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर बोलते हुए नीतीश कुमार की निंदा की और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने काफी गलत बयान दिया है, जिसकी जितनी भत्सर्ना की जा सके उतनी कम है.

दीपावली मेले में शहीदों को किया गया याद : दीपावली मेले के दौरान कृषि मंत्री समेत मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने इस मौके पर शहीदों के साथ उनकी कुर्बानी को याद किया. वहीं इस दौरान शहीदों के नाम पर कार्यक्रम में दीप भी जलाए गए. कृषि मंत्री ने इस दौरान मंच से बोलते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें याद दिलाते हैं कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वे उन शहीदों की बदौलत है जिन्होंने अपनी शहादत दी और बिना कुछ सोचे-समझे देश सेवा की खातिर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

आपसी सद्भाव से मनाएं दिवाली : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आगे बोलते हुए कहा कि जीवन में प्रकाश, उल्लास के प्रतीक इस दीपावली पर्व को आपसी सद्भाव और मेलजोल के साथ मनाए जाने की जरूरत है ताकि समाज में सामंजस्य बढ़े. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि त्यौहारों और मेलों से आपस में भाईचारे और स्नेह की भावना बढ़ती है. दीपावली मेले के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. साथ ही इस दौरान हनुमान चालीसा भी पढ़ा गया.

ये भी पढ़ें : 'मैं बिहार सीएम का चुनाव लड़ती', नीतीश कुमार पर भड़की अमेरिकी सिंगर, कहा- 'भारत के लिए बेस्ट हैं पीएम मोदी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.