भिवानी: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 22 मरीज कोरोना महामारी को मात देकर घर लौटे हैं. इसके अलावा 10 नए मामले भी सामने आए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ जितेंद्र कादयान ने की है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 22 मरीज ठीक हुए, वहीं 10 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक हालु बाजार से, दो गांव कुड़ल से, तीन गांव धनाना से, एक सिवानी रोड तोशाम से, एक गांव संडवा से, एक गांव रामबास से तथा एक गांव जीताखेड़ी से सामने आए हैं.
अब तक भिवानी में कुल 1,763 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 1,388 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 359 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को जिले से 750 सैम्पल लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में मंगलवार को मिले 264 नए कोरोना संक्रमित मरीज
वहीं हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. सोमवार को 2224 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. राहत की बात ये है कि सोमवार को 1560 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा सोमवार को प्रदेश में 23 लोगों की मौत भी हुई है.