भिवानी: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी हैं. गुरुवार को भिवानी में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि भिवानी में कोरोना के 5 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि गुरुवार को जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं और पांच मरीज ठीक हुए हैं. गुरुवार को एक-एक मरीज लाल मस्जिद, बिचला बाजार, शांति नगर गली नम्बर-6, सांगा गांव, देवसर गांव और पतराम गेट से मिला है.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस के तहत मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
इसके अलावा चार बिरला कॉलोनी, एक सीआईए स्टाफ भिवानी से और एक मरीज सेक्टर-13 में मिला है. अब तक जिले में कुल 907 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 800 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 99 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को जिले से 480 सैम्पल भी लिए गए हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को भी भिवानी में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे. कुछ दिनों पहले पूरे हरियाणा में भिवानी का रिकवरी रेट सबसे ऊपर था, लेकिन कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों ने जिले में दोबारा दस्तक दे दी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अभी भिवानी का रिकवरी रेट 88 फीसदी के आसपास है.