ETV Bharat / state

शनिवार को भिवानी में आए कोरोना के 28 नए मामले, एक्टिव केस हुए 286

शनिवार को भिवानी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर मामले बीटीएम लाइन से सामने आए हैं. नए मामलों के आने के बाद भिवानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 405 तक पहुंच गया है.

bhiwani new corona virus case update
bhiwani new corona virus case update
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:49 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना के नए मामलों का आना जारी है. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने दी है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 21 मामले बीटीएम लाइन से सामने आए हैं.

इसके अलावा 4 शिव कॉलोनी से, दो अशोका रोड विजय नगर से और एक मामले नालोई गांव से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 405 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिसमें से 116 ठीक भी हुए हैं. अब जिले में कोरोना के 286 एक्टिव केस हैं.

सीएमओ ने बताया कि शनिवार को भिवानी में आए कोरोना पॉजिटिव में 30 वर्षीय व्यक्ति है जो कि नालोई गांव से है. वो मेघालय में कॉल फैक्ट्री में काम करता है और 22 जून को भिवानी आया था. वहीं अशोका रोड विजय नगर से 67 वर्षीय व्यक्ति और 62 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है. ये दोनों अपने बेटे से मिलने 16 जून को दिल्ली गए थे और उनका बेटा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था उनके संपर्क में आने से ये दोनों भी पॉजिटिव हो गए.

ये भी पढ़ें-गेहूं किसानों का लेट पेमेंट मामला: 13,610 आढ़ितयों से 27.99 करोड़ रुपये वसूला जाएगा ब्याज

भिवानी: जिले में कोरोना के नए मामलों का आना जारी है. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने दी है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 21 मामले बीटीएम लाइन से सामने आए हैं.

इसके अलावा 4 शिव कॉलोनी से, दो अशोका रोड विजय नगर से और एक मामले नालोई गांव से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 405 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, जिसमें से 116 ठीक भी हुए हैं. अब जिले में कोरोना के 286 एक्टिव केस हैं.

सीएमओ ने बताया कि शनिवार को भिवानी में आए कोरोना पॉजिटिव में 30 वर्षीय व्यक्ति है जो कि नालोई गांव से है. वो मेघालय में कॉल फैक्ट्री में काम करता है और 22 जून को भिवानी आया था. वहीं अशोका रोड विजय नगर से 67 वर्षीय व्यक्ति और 62 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है. ये दोनों अपने बेटे से मिलने 16 जून को दिल्ली गए थे और उनका बेटा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव था उनके संपर्क में आने से ये दोनों भी पॉजिटिव हो गए.

ये भी पढ़ें-गेहूं किसानों का लेट पेमेंट मामला: 13,610 आढ़ितयों से 27.99 करोड़ रुपये वसूला जाएगा ब्याज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.