ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को 15 नए मामले आए सामने

भिवानी में सोमवार को कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. नए केसों के आने के बाद भिवानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 242 हो गया है.

bhiwani new corona virus case update
bhiwani new corona virus case update
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:35 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी में बढ़ते कोरोना के कहर ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. जिले में सोमवार को भी 15 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

भिवानी में अब तक कोरोना के 242 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें 160 एक्टिव केस हैं और 82 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि भिवानी में सोमवार 15 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 6 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया है.

उन्होंने बताया कि 15 में से 10 मरीजों को लोहानी अस्पताल में और 3 को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है, जबकि दो लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में जो केस सामने आए हैं, उनमें 80 फीसदी केस पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं और 20 फिसदी लोग गुरुग्राम या दिल्ली से ट्रैवल करके आए हैं.

ये भी पढ़ें-चीनी सामान को घर से बाहर निकालने की जरूरत-असीम गोयल

बता दें कि, सीटीएम महेश ने कंटेनमेंट जोन का भी दौरा किया. उस दौरान उन्होंने बताया था कि जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए पुरी तरह से मस्तैद है. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना मास्क के पब्लिक प्लेस पर निकलता है तो उसका चालान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

भिवानी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी में बढ़ते कोरोना के कहर ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. जिले में सोमवार को भी 15 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

भिवानी में अब तक कोरोना के 242 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिनमें 160 एक्टिव केस हैं और 82 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि भिवानी में सोमवार 15 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 6 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया है.

उन्होंने बताया कि 15 में से 10 मरीजों को लोहानी अस्पताल में और 3 को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है, जबकि दो लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में जो केस सामने आए हैं, उनमें 80 फीसदी केस पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं और 20 फिसदी लोग गुरुग्राम या दिल्ली से ट्रैवल करके आए हैं.

ये भी पढ़ें-चीनी सामान को घर से बाहर निकालने की जरूरत-असीम गोयल

बता दें कि, सीटीएम महेश ने कंटेनमेंट जोन का भी दौरा किया. उस दौरान उन्होंने बताया था कि जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए पुरी तरह से मस्तैद है. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगर कोई बिना मास्क के पब्लिक प्लेस पर निकलता है तो उसका चालान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.