भिवानी: जिले के खिलाड़ी मोनू ने 19वीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. बता दें कि यह प्रतियोगिता 24 से 27 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित हुई थी. मोनू ने डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में 2 स्वर्ण पदक जीते हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा:गांव भावदीन के 4 बच्चों ने राष्ट्रीय थ्रो बाॅल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
मोनू घणघस की इस उपलब्धि पर खेल नगरी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध भिवानी में खुशी का माहौल है. भीम स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच सुमन ने बताया कि मोनू घणघस बहुत ही मेहनती खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: होली के जश्न पर कोरोना का ग्रहण! अब सार्वजनिक समारोह पर गुरुग्राम प्रशासन का प्रतिबंध
कोच सुमन ने बताया कि मोनू ने एफ-11 कैटेगरी में डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीते हैं. मोनू अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 8 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. मोनू की इस उपलब्धि पर मोनू के पैतृक गांव सुखपुरा में ही नहीं बल्कि पूरे भिवानी में खुशी का माहौल है.