ETV Bharat / state

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की हत्या का मामला: भिवानी में सड़कों पर उतरे लोग

भिवानी में हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर की हत्या के मामले में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

veterinary doctor murder
हैदराबाद में वैटनरी डॉक्टर से दरिंदगी व बर्बर हत्या का विरोध करती महिलाएं
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 6:33 PM IST

भिवानी: हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर से सामुहिक बलात्कार और बर्बर हत्या के विरोध में शहर में महिलाओं ने महम गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने गुंडागर्दी व हैवानियत का पुतला फूंका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

महिला समिति के सदस्यों का कहना है कि हैदराबाद की घटना समाज के माथे पर कंलक है. इस जघन्य अपराध ने देश के सभी आम आदमी को झकझोर कर रख दिया है.

'जागरूक करें सरकार'
महिला समिति का कहना है कि सरकारों के द्वारा लोग में जागरूकता प्रदान करने व मानसिक विकास करने के लिए जागरूकता कैंपेन चलाने चाहिए. जिससे की अपराधी प्रवृति के लोगों की महिला के प्रति सोच बदल सके.

ये भी पढ़ें:हनीप्रीत की अर्जी पर जेल मंत्री का बयान, 'बिना पक्षपात और भेदभाव के लेंगे फैसला'

भिवानी: हैदराबाद की वेटनरी डॉक्टर से सामुहिक बलात्कार और बर्बर हत्या के विरोध में शहर में महिलाओं ने महम गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने गुंडागर्दी व हैवानियत का पुतला फूंका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

महिला समिति के सदस्यों का कहना है कि हैदराबाद की घटना समाज के माथे पर कंलक है. इस जघन्य अपराध ने देश के सभी आम आदमी को झकझोर कर रख दिया है.

'जागरूक करें सरकार'
महिला समिति का कहना है कि सरकारों के द्वारा लोग में जागरूकता प्रदान करने व मानसिक विकास करने के लिए जागरूकता कैंपेन चलाने चाहिए. जिससे की अपराधी प्रवृति के लोगों की महिला के प्रति सोच बदल सके.

ये भी पढ़ें:हनीप्रीत की अर्जी पर जेल मंत्री का बयान, 'बिना पक्षपात और भेदभाव के लेंगे फैसला'

Intro:जनवादी महिला समिति ने किया प्रदर्शन
गुंडागर्दी व हैवानियत का जलाया पुतला
भिवानी, 30 नवंबर : भिवानी जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी ने हैदराबाद की वैटनरी डॉ. प्रियंका रेडडी की सामुहिक बलात्कार व बर्बर हत्या के विरोध में स्थानीय महम गेट पर गुंडागर्दी व हैवानियत का पुतला फूं क कर विरोध जताया। जनवादी महिला समिति ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जनमहिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद की निंदनीय घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है इस जघन्य घटना ने आम  इंसान को जंझोर कर दिया है। हमारे समाज में आए दिन अबोध बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शिकार बनाई जा रही हैं। 24212 बलात्कार और योवन हिंसा के मामले इस साल के पहले महीने में दर्ज हुए हैं यानि आए दिन बलात्कार व योवन हिंसा के 132 मामले दर्ज हो रहे हैं। बलात्कार व हत्या के इस मामले में साप्रदायिक रूप देने की कौशिश हो रही है यह निहायत ही शर्मनाक है कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कौशिश हो रही है। हरियाणा राज्य महासचिव सविता ने इस तरह के घिनौने अपराधों को तुरंत बंद कि ए जाने की मांग के साथ हत्यारों का कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है ताकि हत्यारों को सबक मिले व समाज में बढ़ रही बलात्कार मानसिकता को बदलने के लिए अभियान चलाए जाए। फोटो कैप्शन : 30बीडब्ल्यूएन, 5 : पुतला जला विरोध जताती जनवादी महिला समिति की सदस्या। Body:जनवादी महिला समिति ने किया प्रदर्शन
गुंडागर्दी व हैवानियत का जलाया पुतला
भिवानी, 30 नवंबर : भिवानी जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी ने हैदराबाद की वैटनरी डॉ. प्रियंका रेडडी की सामुहिक बलात्कार व बर्बर हत्या के विरोध में स्थानीय महम गेट पर गुंडागर्दी व हैवानियत का पुतला फूं क कर विरोध जताया। जनवादी महिला समिति ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जनमहिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद की निंदनीय घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है इस जघन्य घटना ने आम  इंसान को जंझोर कर दिया है। हमारे समाज में आए दिन अबोध बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शिकार बनाई जा रही हैं। 24212 बलात्कार और योवन हिंसा के मामले इस साल के पहले महीने में दर्ज हुए हैं यानि आए दिन बलात्कार व योवन हिंसा के 132 मामले दर्ज हो रहे हैं। बलात्कार व हत्या के इस मामले में साप्रदायिक रूप देने की कौशिश हो रही है यह निहायत ही शर्मनाक है कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कौशिश हो रही है। हरियाणा राज्य महासचिव सविता ने इस तरह के घिनौने अपराधों को तुरंत बंद कि ए जाने की मांग के साथ हत्यारों का कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है ताकि हत्यारों को सबक मिले व समाज में बढ़ रही बलात्कार मानसिकता को बदलने के लिए अभियान चलाए जाए। फोटो कैप्शन : 30बीडब्ल्यूएन, 5 : पुतला जला विरोध जताती जनवादी महिला समिति की सदस्या। Conclusion:जनवादी महिला समिति ने किया प्रदर्शन
गुंडागर्दी व हैवानियत का जलाया पुतला
भिवानी, 30 नवंबर : भिवानी जनवादी महिला समिति की जिला कमेटी ने हैदराबाद की वैटनरी डॉ. प्रियंका रेडडी की सामुहिक बलात्कार व बर्बर हत्या के विरोध में स्थानीय महम गेट पर गुंडागर्दी व हैवानियत का पुतला फूं क कर विरोध जताया। जनवादी महिला समिति ने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। जनमहिला समिति की जिला सचिव बिमला घनघस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हैदराबाद की निंदनीय घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है इस जघन्य घटना ने आम  इंसान को जंझोर कर दिया है। हमारे समाज में आए दिन अबोध बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शिकार बनाई जा रही हैं। 24212 बलात्कार और योवन हिंसा के मामले इस साल के पहले महीने में दर्ज हुए हैं यानि आए दिन बलात्कार व योवन हिंसा के 132 मामले दर्ज हो रहे हैं। बलात्कार व हत्या के इस मामले में साप्रदायिक रूप देने की कौशिश हो रही है यह निहायत ही शर्मनाक है कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कौशिश हो रही है। हरियाणा राज्य महासचिव सविता ने इस तरह के घिनौने अपराधों को तुरंत बंद कि ए जाने की मांग के साथ हत्यारों का कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है ताकि हत्यारों को सबक मिले व समाज में बढ़ रही बलात्कार मानसिकता को बदलने के लिए अभियान चलाए जाए। फोटो कैप्शन : 30बीडब्ल्यूएन, 5 : पुतला जला विरोध जताती जनवादी महिला समिति की सदस्या। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.