भिवानी: जिले के गांव निमली निवासी गुलाब सिंह ने सीएम विंडो में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से अपनी बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
शिकायतकर्ता गुलाब सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रितु की शादी 26 जून 2017 को रीति रिवाज के साथ गांव खिलाना निवासी मुकेश के साथ हुई थी. गुलाब सिंह ने बताया कि हमने दहेज में सारा सामान भी दिया था.
ये भी पढ़ें: अवैध संबंध के शक पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को फरीदाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
गुलाब सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 18 जनवरी 2021 को उनकी बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. बेटी के पति, सास बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे.आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में हत्या का मामला भी दर्ज हो चुका है. पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. गुलाब सिंह ने बताया कि हमारे ऊपर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ये तकनीक अपनाई तो नहीं होगा एक्सीडेंट, धुंध में भी कार चलाना होगा आसान