भिवानी: पिछड़ा वर्ग कल्याण सभा की बैठक मंगलवार को स्थानीय दादरी गेट के नजदीक आयोजित की गई. इस दौरान भाजपा सरकार के पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसलों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता में लाने वाले पिछड़ा वर्ग की अनदेखी का खामियाजा भाजपा को वर्ष 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर बैठक में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताया गया कि उन्होंने पिछड़ा वर्ग की समस्याओं को समझते हुए उनके हकों की आवाज उठाई है.
भिवानी में हुई पिछड़ा वर्ग कल्याण सभा की बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के नेता श्रीराम जांगड़ा ने की. पिछड़ा वर्ग कल्याण सभा के संरक्षक सुरेश प्रजापति ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को सत्ता की कुर्सी पर बैठाने में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने अहम भूमिका निभाई थी, आज भाजपा उन्हीं पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ वैरभाव की नीति अपना रही है. बीजेपी पिछड़ा वर्ग के हितों को कुचलने का काम कर रही है, जो कि लोकतंत्र की हत्या है.
सुरेश प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8 लाख रुपए तक वार्षिक आय को नॉन क्रीमी लेयर की श्रेणी में रखा गया है. जबकि प्रदेश सरकार ने वार्षिक आय व कृषि आय जोड़कर 6 लाख रुपए वार्षिक आय को क्रीमी लेयर मानकर नया नियम बना दिया है, जबकि कृषि की वार्षिक आय को क्रीमी लेयर में नहीं जोड़ा जा सकता. प्रदेश सरकार की इसी पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नोटिस संख्या ई-150 के द्वारा राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी को पत्र लिखा था.
उन्होंने इसमें पिछड़ा वर्ग से हो रहे अन्याय पर रोक लगाने की मांग की है. सुरेश प्रजापति ने कहा कि इसके लिए पिछड़ा वर्ग के लोग दीपेंद्र हुड्डा का आभार जताते हैं. इस मौके पर गणेशीलाल वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार का पिछड़ा वर्ग के हितों के प्रति यही रवैया रहा, तो प्रदेश भर में प्रत्येक जिला स्तर पर भाजपा सरकार का विरोध किया जाएगा.