भिवानी: ट्रैफिक पुलिस भिवानी ने यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काटो अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने इस विशेष अभियान के तहत बाइक के साइलेंसर बदलकर उससे पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. पुलिस ने 5 बुलेट बाइक चालकों का चालान कर 1 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. गौरतलब है कि जिला पुलिस को बुलेट मोटरसाइकिल चालकों द्वारा मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलकर उससे पटाखे बजाने संबंधी काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी.
यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस भिवानी एक तरफ जहां विभिन्न स्कूल-कॉलेजों व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चला रही है. वहीं यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती भी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के निर्देश पर जिला यातायात पुलिस भिवानी व खंड स्तर पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एक अभियान चलाया.
पढ़ें: नूंह ब्लाइंड मर्डर केस: पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 5 बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड कर 1 लाख 65 हजार रुपए का जुर्माना वसूला. भिवानी पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि जिला यातायात प्रबंधक को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वाले व विशेष तौर पर बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर पटाखे बजाने वाले मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई अमल में लाई जाए.
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें. फोर व्हीलर ड्राइवर व सवारी सीट बेल्ट का उपयोग करें. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें. उन्होंने लोगों से खुद की सुरक्षा हेतु मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की पालना करने की अपील की है.