ETV Bharat / state

भिवानी में बुधवार को ठीक 32 मरीज, नए केस मिले 10

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 3:22 PM IST

भिवानी में बुधवार को 10 मरीज मिले, वहीं 32 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिले का रिकवरी रेट बढ़कर करीब 93 प्रतिशत हो गया है.

bhiwani latest corona update 21 october
कोरोना एक्टिव मरीज भिवानी

भिवानी: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसकी जानकारी सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने दी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 10 नए मरीज मिले, वहीं 32 मरीज ठीक हुए हैं. जो नए मरीज मिले हैं उनमें से तीन तोशाम से, एक बवानीखेड़ा वार्ड-7 से, एक गांव खरक कलां से, एक जीताखेड़ी से, एक गांव बड़वा वार्ड नंबर-15 से, एक गांव सांगवान से, एक वार्ड-5 बवानीखेड़ा और एक जागृति कॉलोनी भिवानी से है.

अब तक भिवानी में 3417 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 3140 ठीक होकर जा चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 229 एक्टिव केस हैं. बुधवार को जिले में 850 सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अन्य जिलों की तुलना में भिवानी का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. भिवानी में अबतक करीब 93 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने बिना टैक्स दिए सामान ढुलाई करने वाले चार ट्रकों को पकड़ा

वहीं प्रदेश की बात करें तो अब तक करीब 1,52,174 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 1,40,436 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,078 है. वहीं अब तक करीब 1,660 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

भिवानी: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जिले में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसकी जानकारी सीएमओ डॉक्टर सपना गहलावत ने दी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 10 नए मरीज मिले, वहीं 32 मरीज ठीक हुए हैं. जो नए मरीज मिले हैं उनमें से तीन तोशाम से, एक बवानीखेड़ा वार्ड-7 से, एक गांव खरक कलां से, एक जीताखेड़ी से, एक गांव बड़वा वार्ड नंबर-15 से, एक गांव सांगवान से, एक वार्ड-5 बवानीखेड़ा और एक जागृति कॉलोनी भिवानी से है.

अब तक भिवानी में 3417 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 3140 ठीक होकर जा चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 229 एक्टिव केस हैं. बुधवार को जिले में 850 सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अन्य जिलों की तुलना में भिवानी का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. भिवानी में अबतक करीब 93 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने बिना टैक्स दिए सामान ढुलाई करने वाले चार ट्रकों को पकड़ा

वहीं प्रदेश की बात करें तो अब तक करीब 1,52,174 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 1,40,436 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,078 है. वहीं अब तक करीब 1,660 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.