भिवानी: जिले का मिताथल गांव पिछले लंबे समय से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा है. बता दें यह गांव भिवानी उपायुक्त द्वारा गोद लिया गया है. इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त और अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा था कि गांव में पीने के पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. गर्मी के मौसम में गांव में पीने की पानी की समस्या विकरालल रूप ले लेती है.
इसी समस्या को लेकर सोमवार को संत शीरोमणी गुरू रविदास बस्ती के लोगों ने एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विरोध जताते हुए महिलाओं ने कहा कि गांव में दो-दो महीने तक पानी की सप्लाई नहीं आयी है. जिसके कारण उनके घरों में पीने के पानी और पशुओं को पिलाने के लिए पानी की समस्या है. उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र से शीघ्र समाधान करें अन्यथा वे उपायुक्त कार्यालय के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः रंजिश में कत्ल! हरियाणा में निजी स्कूल संचालक को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट
गांव में पानी समस्या को लेकर वर्तमान सरपंच भीष्म सिवाच ने कहा कि इसके बारे में जिला प्रशासन को ग्राम पंचायत द्वारा कई बार पत्र लिखा जा चुका है. साथ ही संरपंच ने बताया कि उपायुक्त के गांव में दौरों पर पीने के पानी की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा था, जिस पर उपायुक्त ने इसका शीघ्र से शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया गया था. उन्होंने जिला प्रशासन व उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि गांव की पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ेंः Jobs in Haryana: हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्ती, यहां लीजिए पूरी जानकारी