ETV Bharat / state

जकार्ता में वर्ल्ड कराटे सीरिज के लिए भिवानी के 7 खिलाड़ी रवाना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे हुनर - World karate championship 2022

18 से 20 नवंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में वर्ल्ड कराटे सीरिज (World Karate Series in Jakarta) का आयोजन किया जा रहा है. इस सीरिज में भिवानी के कराटे प्लेयर्स भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के साथ रवाना हुए.

Bhiwani karate team
भिवानी के सात कराटे प्लेयरर्स वर्ल्ड चेंपियनशिप के लिए रवाना
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:56 AM IST

भिवानी: हरियाणा के खिलाड़ियों का दुनियाभर में खूब दबदबा है. आने वाले दिनों में फिर से हरियाणा के खिलाड़ी इंडोनेशिया में अपना जलवा दिखाने वाले हैं. दरअसल 18 से 20 नवंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में वर्ल्ड कराटे सीरिज (World Karate Series in Jakarta) का आयोजन किया जा रहा है. इस सीरिज में भिवानी के कराटे प्लेयर्स भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के साथ रवाना हुए.

बता दें कि सीरिज के लिए चयनित खिलाड़ियों में सुधीर सहरावत, अर्जुन नाथ, हिमांशु फोगाट, राहुल, अक्षय, निहारिका और ज्योति के नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी इंडोनेशिया के जकार्ता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

वहीं भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक जकार्ता में विभिन्न देशों के प्लेयरर्स अपना हुनर दिखाएंगे. इसके लिए भिवानी के कराटे प्लेयर्स का चयन (Bhiwani Karate players) होना मिनी क्यूबा के खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है. श्योराण ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भिवानी रोजाना नए आयाम छू रहे हैं. इसके साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन कर रहा है.

श्योराण ने बताया कि भिवानी को बॉक्सिंग की नगरी भी कहा जाता है. ये सातों खिलाड़ी बहुत ही होनहार हैं. उन्हें उम्मीद है कि ये सातों खिलाड़ी कराटे क्षेत्र में भी इंटरनेशनल लेवल पर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन करने का काम करेंगे.

भिवानी: हरियाणा के खिलाड़ियों का दुनियाभर में खूब दबदबा है. आने वाले दिनों में फिर से हरियाणा के खिलाड़ी इंडोनेशिया में अपना जलवा दिखाने वाले हैं. दरअसल 18 से 20 नवंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता में वर्ल्ड कराटे सीरिज (World Karate Series in Jakarta) का आयोजन किया जा रहा है. इस सीरिज में भिवानी के कराटे प्लेयर्स भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के साथ रवाना हुए.

बता दें कि सीरिज के लिए चयनित खिलाड़ियों में सुधीर सहरावत, अर्जुन नाथ, हिमांशु फोगाट, राहुल, अक्षय, निहारिका और ज्योति के नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी इंडोनेशिया के जकार्ता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

वहीं भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक जकार्ता में विभिन्न देशों के प्लेयरर्स अपना हुनर दिखाएंगे. इसके लिए भिवानी के कराटे प्लेयर्स का चयन (Bhiwani Karate players) होना मिनी क्यूबा के खेल प्रेमियों के लिए गर्व की बात है. श्योराण ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भिवानी रोजाना नए आयाम छू रहे हैं. इसके साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रोशन कर रहा है.

श्योराण ने बताया कि भिवानी को बॉक्सिंग की नगरी भी कहा जाता है. ये सातों खिलाड़ी बहुत ही होनहार हैं. उन्हें उम्मीद है कि ये सातों खिलाड़ी कराटे क्षेत्र में भी इंटरनेशनल लेवल पर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.