ETV Bharat / state

स्टेट लेवल जूडो चैंपियनशिप में चमके भिवानी के खिलाड़ी, दूसरे स्थान पर जमाया कब्जा - कैथल जूडो चैंपियनशिप

भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती के बाद अब जूडो (bhiwani judo players) में भी जिले का नाम चमकाने लगे हैं. भीम स्टेडियम के जूडो प्लेयर्स ने कैथल में हुई जूडो चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया है.

bhiwani judo players won medal
bhiwani judo players won medal
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 8:53 PM IST

भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती के बाद अब जूडो में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में भीम स्टेडियम के जूडो प्लेयर्स ने 30 और 31 अक्टूबर को स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. यह चैंपियनशिप कैथल (Judo Championship In Kaithal) में आयोजित हुई. सब-जूनियर और कैडेट हरियाणा ने राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑल-ऑवर चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल किया.

चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि सब जूनियर लड़कों में 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कामेश तीसरे, 55 किलोग्राम में अंकित पहले और 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कृष पहले स्थान पर रहे. वहीं सब जूनियर लड़कियों में 48 किलोग्राम कैटेगरी में तनवी थर्ड, 52 किलोग्राम कैटेगरी में करिश्मा थर्ड और 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. कैडेट लड़कों में 60 किलोग्राम कैटेगरी में बसंत पहले और 90 किलोग्राम से अधिक वेट कैटेगरी में विश्वास दूसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार कैडेट लड़कियों में 40 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पूजा, साक्षी तीसरे, 44 किलोग्राम में प्रिया तीसरे, 48 किलोग्राम में अन्नु पहले और तमन्ना तीसरे और 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आशु पहले स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें जूडो चैंपियनशिप में छाए भिवानी के खिलाड़ी, 13 गोल्ड सहित जीते 24 मेडल

इन प्लेयर्स का भिवानी पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह, जिला एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत और अजीत बामला और जूडो कोच विक्रम सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कोच विक्रम सिंह ने बताया कि अब अन्नु, आशु, अंकित, बसंत व कृष 7 से 13 नवंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat

भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ी बॉक्सिंग व कुश्ती के बाद अब जूडो में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में भीम स्टेडियम के जूडो प्लेयर्स ने 30 और 31 अक्टूबर को स्टेट लेवल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. यह चैंपियनशिप कैथल (Judo Championship In Kaithal) में आयोजित हुई. सब-जूनियर और कैडेट हरियाणा ने राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑल-ऑवर चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल किया.

चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए जिला जूड़ो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि सब जूनियर लड़कों में 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कामेश तीसरे, 55 किलोग्राम में अंकित पहले और 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कृष पहले स्थान पर रहे. वहीं सब जूनियर लड़कियों में 48 किलोग्राम कैटेगरी में तनवी थर्ड, 52 किलोग्राम कैटेगरी में करिश्मा थर्ड और 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. कैडेट लड़कों में 60 किलोग्राम कैटेगरी में बसंत पहले और 90 किलोग्राम से अधिक वेट कैटेगरी में विश्वास दूसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार कैडेट लड़कियों में 40 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पूजा, साक्षी तीसरे, 44 किलोग्राम में प्रिया तीसरे, 48 किलोग्राम में अन्नु पहले और तमन्ना तीसरे और 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में आशु पहले स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें जूडो चैंपियनशिप में छाए भिवानी के खिलाड़ी, 13 गोल्ड सहित जीते 24 मेडल

इन प्लेयर्स का भिवानी पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह, जिला एसोसिएशन के प्रधान राजेश अहलावत और अजीत बामला और जूडो कोच विक्रम सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कोच विक्रम सिंह ने बताया कि अब अन्नु, आशु, अंकित, बसंत व कृष 7 से 13 नवंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat

Last Updated : Nov 2, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.