भिवानी: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत देशभर में चलाए जा रहे खुले में शौच मुक्त अभियान में जिला भिवानी को देश के टॉप 20 जिलों में जगह मिली है. इन सभी जिलों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस उपलब्धि पर उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को सम्मानित किया.
केंद्रीय मंत्री ने उपायुक्त के साथ-साथ जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की पूरी टीम को बधाई दी. भिवानी के लिए ये आठवां राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ये स्वच्छता में जुटे सभी युवाओं, जन प्रतिनिधियों और महिलाओं का सम्मान है, जो इस अभियान में काम रहे हैं. इस दौरान उपायुक्त ने जल शक्ति मंत्री शेखावत को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिला भिवानी में दो अक्टूबर 2014 से ही खुले में शौच मुक्त के अभियान में सभी के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि भिवानी को देश के 718 जिलों में टॉप 20 जिलों में स्थान मिला है.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: मेडिकल कॉलेज की बढ़ाई गई फीस को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा है कि ये सम्मान पूरे जिलावासियों का सम्मान है. सभी लोगों की कड़ी मेहनत के बूते पर ही ये संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते स्वच्छता की महत्वता और भी ज्यादा बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाना एक अभिशाप की तरह है और ये बीमारियों का कारण बनता है. उन्होंने जिलावासियों से ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र को भी स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने की अपील की है.