ETV Bharat / state

भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना हेल्थ बुलेटिन, 9 की मौत, 150 नए मरीज मिले

भिवानी स्वास्थ्य विभाग (Health Department Bhiwani) ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona health Bulletin) जारी किया है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में 24 घंटे में 150 नए कोरोना के केस मिले हैं. 9 मरीजों की मौत भी हुई है.

Health Bulletin Bhiwani
Health Bulletin Bhiwani
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:32 PM IST

भिवानी: भिवानी स्वास्थ्य विभाग (Health Department Bhiwani) ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona health Bulletin) जारी किया है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 150 नए केस मिले हैं. 263 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने आगामी 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव 9 मरीजों की मौत भी हुई है. इस लिहाज से जिले में अब कोरोना के 1096 एक्टिव केस रह गए हैं.

शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 1300 लोगों के कोरोना सैंपल लिए. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 21615 एक्टिव केस मिल चुके हैं. उनमें से 19982 मरीज ठीक हो चुके हैं और 537 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब जिले में कोरोना के 1096 एक्टिव केस हो गए हैं.

150 नए मरीज, 263 हुए रिकवर

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को कोरोना के 263 केस रिकवर रिकवर हुए हैं और 150 नए केस सामने आए हैं. जिले में इस समय कोराेना के 1096 एक्टिव केस हैं. इनमें से 150 मरीज शुक्रवार को ही मिले हैं. इन एक्टिव केसों में 912 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा रहे हैं. 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें शहर के सिविल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती किया है.

इसके अलावा 25 मरीज हिसार, 63 मरीज जिले के 10 निजी अस्पतालों में, 7 मरीज दिल्ली, 4 मरीज रोहतक, 2 मरीज झज्जर, 2 मरीज गुरुग्राम, 2 नारनौल, 1 मरीज दादरी, 1 मरीज मेवात, 1 मरीज सोनीपत के अस्पतालों में उपचाराधीन है. इनमें से 278 एक्टिव मरीज भिवानी शहर में तो 818 एक्टिव मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं उनमें से 570 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से मौतें 8 हजार के पार, शुक्रवार को इतने मरीजों ने तोड़ा दम

इसके अलावा जिले में अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए हैं. उनमें से 266976 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में दिसंबर महीने तक 20 कंटेनमेंट जोन थे, जबकि फरवरी में मरीज कम होने से कोई जोन एक्टिव नहीं था. मगर अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने से 4 सप्ताह से जिले में 16 कंटेनमेंट, 5 मैको और 11 माइक्रो कंटेनमेंट जाेन बनाए गए हैं. इसलिए जिले में अब कुल 32 जोन एक्टिव हैं.

भिवानी: भिवानी स्वास्थ्य विभाग (Health Department Bhiwani) ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Corona health Bulletin) जारी किया है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 150 नए केस मिले हैं. 263 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने आगामी 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव 9 मरीजों की मौत भी हुई है. इस लिहाज से जिले में अब कोरोना के 1096 एक्टिव केस रह गए हैं.

शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 1300 लोगों के कोरोना सैंपल लिए. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलावत ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 21615 एक्टिव केस मिल चुके हैं. उनमें से 19982 मरीज ठीक हो चुके हैं और 537 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब जिले में कोरोना के 1096 एक्टिव केस हो गए हैं.

150 नए मरीज, 263 हुए रिकवर

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को कोरोना के 263 केस रिकवर रिकवर हुए हैं और 150 नए केस सामने आए हैं. जिले में इस समय कोराेना के 1096 एक्टिव केस हैं. इनमें से 150 मरीज शुक्रवार को ही मिले हैं. इन एक्टिव केसों में 912 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार करा रहे हैं. 70 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत खराब होने पर उन्हें शहर के सिविल अस्पताल में बने कोविड वार्ड में भर्ती किया है.

इसके अलावा 25 मरीज हिसार, 63 मरीज जिले के 10 निजी अस्पतालों में, 7 मरीज दिल्ली, 4 मरीज रोहतक, 2 मरीज झज्जर, 2 मरीज गुरुग्राम, 2 नारनौल, 1 मरीज दादरी, 1 मरीज मेवात, 1 मरीज सोनीपत के अस्पतालों में उपचाराधीन है. इनमें से 278 एक्टिव मरीज भिवानी शहर में तो 818 एक्टिव मरीज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं उनमें से 570 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना से मौतें 8 हजार के पार, शुक्रवार को इतने मरीजों ने तोड़ा दम

इसके अलावा जिले में अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए हैं. उनमें से 266976 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में दिसंबर महीने तक 20 कंटेनमेंट जोन थे, जबकि फरवरी में मरीज कम होने से कोई जोन एक्टिव नहीं था. मगर अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने से 4 सप्ताह से जिले में 16 कंटेनमेंट, 5 मैको और 11 माइक्रो कंटेनमेंट जाेन बनाए गए हैं. इसलिए जिले में अब कुल 32 जोन एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.