भिवानी: हरियाणा सरकार द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने के साथ ही मंडी में पहुंचे फसलों का उठान 48 घंटे में करने के फैसले का भिवानी जिले के किसानों ने स्वागत किया है. मेरी फसल मेरा, ब्यौरा योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के 7 लाख 50 हजार किसानों ने अपनी फसल को मंडियों में बेचने के लिए अब तक पंजीकरण करवाया है. ऐसे में लाखों किसान अपनी गेहूं की फसल को लेकर मंडियों में पहुंचने वाले हैं. जिसकी खरीद 1 अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से प्रदेश की मंडियों में गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी. इसके अलावा जो, चना और दालों की एमएसपी खरीद मंडियों में 10 अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए मंडियों से जुड़े अधिकारियों को सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों का भुगतान भी जे फार्म कटने के 48 घंटे बाद किसानों के खाते में हो जाना चाहिए.
भिवानी के किसानों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि 48 घंटे में यदि उनकी फसल का उठान कर उनके खातों में पैसे आने की व्यवस्था सरकार करती है. तो ये किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
ये भी पढ़ें:हल्की बारिश से अटेली मंडी में हुआ जलभराव, व्यापारी और किसान परेशान
गौरतलब है कि, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा लंबे समय से लड़ी जा रही लड़ाई को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फसल उठान के विशेष प्रबंध करके किसानों को खुश करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:झज्जर: किसान विरोध के चलते बीजेपी-जेजेपी नेताओं ने गुरुकुल वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम रद्द किया