भिवानी: किसान आंदोलन से जुड़े बहल कांग्रेस के पूर्व प्रधान और संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य सतवीर सिंह सिरसी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 45 वर्ष के थे और कृषि कानूनों को लेकर पिछले कई दिनों से हलके के किसान धरनों और ट्रैक्टर यात्रा की अगवाई कर रहे थे.
मंगलवार को जब सतवीर सिरसी बहल से भिवानी तक ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल की अगुवाई कर रहे थे तो इस दौरान ही वो अस्वस्थ हो गए थे. इसके बाद अब दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उनके निधन को सूचना मिलते ही किसानों में शोक की लहर है.
ये भी पढ़िए: प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड में शामिल होंगे हिसार के 42 गांवों के किसान
किसानों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग
वहीं उनकी अंतिम यात्रा में भी हजारों लोग शामिल हुए. बता दें कि सिरसी का शव को कांग्रेस और भारतीय किसान यूनियन के झंडे में लपेट कर ले जाया गया और किसानों ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग की.