ETV Bharat / state

भिवानी जिला प्रशासन अगले दो हफ्तों तक जरूरतमंदों में बांटेगा राशन - bhiwani district lockdown

भिवानी जिला प्रशासन जरूरतमंद लोगों को अगले दो सप्ताह का राशन बांटेगा. इसके लिए प्रशासन ने वार्ड पार्षदों और रेडक्रॉस सोसाइटी की मदद ली है.

Bhiwani district administration will distribute ration to the needy for the next two weeks
Bhiwani district administration will distribute ration to the needy for the next two weeks
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:38 PM IST

भिवानी: जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए नई योजना बनाई है. इसके तहत अब पार्षदों से ऐसे लोगों की लिस्ट लेकर उन्हें दो सप्ताह का राशन उनके घर दिया जाएगा. फिर भी कोई वंचित रहता है तो जिला व प्रदेश की हेल्पलाइन पर मांग आते ही उसके घर राशन पहुंचाया जाएगा.

डीसी अजय कुमार ने बताया कि एक हजार लोगों के घर राशन भेजा जा रहा है और जैसे-जैसे मांग आएगी, उसी अनुसार राशन बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!

कोरोना संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में आमजन को भले थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन प्रवासी दिहाड़ीदार मजदूरों को रोजी रोटी के लाले पड़े हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस और पार्षदों की टीम बनाकर राशन बांटने का काम शुरू किया है.

बता दें, पंचायत भवन में जिला प्रशासन द्वारा राशन का स्टॉक बनाया गया है. यहां करीब 3-4 हजार परिवारों का दो सप्ताह का राशन है. डीसी अजय कुमार ने बताया कि राशन के जरूरतमंद लोगों की पार्षदों के माध्यम से लिस्ट मांगी गई है. ऐसे जरूरतमंदों को दो सप्ताह का राशन बांटा जा रहा है.

भिवानी: जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों के लिए नई योजना बनाई है. इसके तहत अब पार्षदों से ऐसे लोगों की लिस्ट लेकर उन्हें दो सप्ताह का राशन उनके घर दिया जाएगा. फिर भी कोई वंचित रहता है तो जिला व प्रदेश की हेल्पलाइन पर मांग आते ही उसके घर राशन पहुंचाया जाएगा.

डीसी अजय कुमार ने बताया कि एक हजार लोगों के घर राशन भेजा जा रहा है और जैसे-जैसे मांग आएगी, उसी अनुसार राशन बांटा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- झज्जरः निजामुद्दीन मरकज से लौटे 94 जमाती कोरोना पॉजिटिव!

कोरोना संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में आमजन को भले थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन प्रवासी दिहाड़ीदार मजदूरों को रोजी रोटी के लाले पड़े हैं. ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस और पार्षदों की टीम बनाकर राशन बांटने का काम शुरू किया है.

बता दें, पंचायत भवन में जिला प्रशासन द्वारा राशन का स्टॉक बनाया गया है. यहां करीब 3-4 हजार परिवारों का दो सप्ताह का राशन है. डीसी अजय कुमार ने बताया कि राशन के जरूरतमंद लोगों की पार्षदों के माध्यम से लिस्ट मांगी गई है. ऐसे जरूरतमंदों को दो सप्ताह का राशन बांटा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.