भिवानी: जिले के पॉश इलाका कहे जाने वाले सेक्टर-13 की सड़कों की स्थिति इन दिनों गांव से भी बद से बदतर हो गई है. इस सेक्टर की सबसे बड़ी समस्या बरसात के पानी की उचित निकासी न होना है. इसी कारण से यहां की तारकोल से बनी मुख्य सड़कें खराब होकर गड्ढों में बदल जाती हैं. बता दें इस इलाके में एक मंत्री और चार पार्षद रहते है. इसके बावजूद अधिकारी इस ओर कोई ध्यान देने के बजाए आंख मूंदे बैठे हैं.
सेक्टर-13 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पार्षद हर्षदीप डूडेजा ने बताया कि इस समस्या को लेकर पिछले पांच साल से वे अपने पदाधिकारियों के साथ हुडा के अधिकारियों और उपायुक्त से मिलते रहे हैं. इस बारे में एसोसिएशन के महासचिव चिरंजी लाल चावरिया और दूसरे पदाधिकारी नगर परिषद के चेयरमैन से भी मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि सेक्टर से बरसाती पानी की निकासी के लिए जो नाला बनाया हुआ है, उसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी न तो हुडा के अधिकारी और न ही नगर परिषद ले रही हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के स्कूल में मिला सबसे जहरीला कोबरा! डसने पर 1 घंटे में हो जाती है मौत
प्रधान पार्षद हर्षदीप डूडेजा ने कहा कि इस सेक्टर में प्रदेश के कृषि मंत्री के साथ चार पार्षद भी रह रहे हैं लेकिन बरसाती पानी की निकासी और सड़कों की बदहाली का समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि बड़ी समस्या बरसाती पानी के निकासी की है, जिसका पानी सीवरेज में डाल दिया जाता है. आगे कहा कि इस बारे में एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करवायेंगे.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: चूरु के मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर से 25 किलो सोना लूटने वाले हिसार में हुए गिरफ्तार