भिवानी: फरीदाबाद से हिसार तक गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा गैस पाईप डाली जा रही है. गैस पाईप लाइन भिवानी के खरक खुर्द गांव से होकर गुजरेगी. कंपनी द्वारा उनके खेतों की जमीन को 25 साल के लीज पर लिया जा रहा है. किसानों का कहना है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा नही दिया जा रहा है. जिस क्षेत्र से पाईप लाइन गुजरेगी वहां के 50 फुट एरिया में न तो कोई निर्माण किया जा सकेगा और न ही फसल की बुआई की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: भिवानी में महिला ने ससुराल पक्ष पर दर्ज कराया दहेज और मारपीट का मामला
जिसको लेकर खरक खुर्द गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों की मांग है कि मार्केट भाव पर उनकी जमीन का मुआवजा दिया जाए या तो कंपनी द्वारा उनके जमीन को खरीदा जाए. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पाईप लाईन गुजरने के कारण उनके खेत दो हिस्से में बंट गए हैं. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने किसानों को आश्वाशन दिया है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा.