भिवानी: सोमवार को उपायुक्त अजय कुमार ने डीआरडीए सभागार में सीएम विंडो के अंतर्गत आने वाली शिकायतों का निपटारा करने को लेकर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम विंडो में आने वाली शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर तुरंत करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने बैठक में सीएम विंडो के अंतर्गत विभिन्न विभागों की शिकायतों की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का प्राथमिक स्तर पर समाधान करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. जिले में विभिन्न विभागों की सीएम विंडो के तहत 444 शिकायतें लंबित है. उन्होंने कहा कि जिन विभागों की शिकायतें हैं. उन विभागों के अधिकारी लंबित शिकायतों का निपटारा करने के लिए हरसंभव प्रयास करें.
उपायुक्त ने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग की जिला एवं खंड स्तर पर आई सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खंड स्तर पर आई हुई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: कोरोना कवच बीमा पॉलिसी हो रही है लोकप्रिय: बीमा कंपनियां