भिवानी: जिले के लघु सचिवालय में फसल बीमा योजना से संबंधित जिला स्तरीय निवारण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त अजय कुमार ने की.
इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी वजह से किसानों के बीमा संबंधित फार्म रिजेक्ट न करें, जिससे कि किसान फसल बीमा से वंचित रह जाएं. बैठक के दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने पोर्टल को अच्छी तरह से चेक करें.
उन्होंने कहा कि यदि पोर्टल पर किसी प्रकार की कमी रहती है तो वे किसान या बैंक से संपर्क करें और उसे दूर करें. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से पात्र किसान वंचित नहीं रहना चाहिए. इसी प्रकार से उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को कहा कि वे उनके पोर्टल पर आने वाली कमियों को दुरस्त करें.
ये भी पढ़ें- कैथल: शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बैंक की कमी की वजह से किसी किसान का क्लेम नहीं रुकना चाहिए. जिला उपायुक्त ने बीमा कंपनी और बैंक अधिकारियों को आपस में सामंजस्य के साथ काम करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण के दौरान किसान सारे जरूरी दस्तावेज लेकर आए, ताकि बाद में कोई दिक्कत न आए.