ETV Bharat / state

भिवानी की बेटी ने बढ़ाया देश का गौरव, 24वें एशियन इंटरनेशनल कराटे में गोल्ड पर जमाया कब्जा

जिले की बेटी लतीका ने 24वें एशियन इंटरनेशनल कराटे गोल्ड जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन किया.

भिवानी की बेटी ने बढ़ाया देश का गौरव
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 11:56 AM IST

भिवानी: 24वें एशियन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल कर हरियाणा की बेटी ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है. लतिका ने 50 वर्ग भार में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

देश का बढ़ाया गौरव
खिलाड़ी लतिका ने बताया कि मुंबई में 24वें एशियन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही थी. जिसमें 8 देशों के लगभग 7000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और इस प्रतियोगिता में उसने ईरान की खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है.

अपने बढ़ाते हैं हौसला
लतिका ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच हरीश सैनी और अपने माता-पिता को दिया और कहा, कि अपने ही उनका हौसला बढ़ाते हैं.

भिवानी: 24वें एशियन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल कर हरियाणा की बेटी ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है. लतिका ने 50 वर्ग भार में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

देश का बढ़ाया गौरव
खिलाड़ी लतिका ने बताया कि मुंबई में 24वें एशियन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही थी. जिसमें 8 देशों के लगभग 7000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और इस प्रतियोगिता में उसने ईरान की खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है.

अपने बढ़ाते हैं हौसला
लतिका ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच हरीश सैनी और अपने माता-पिता को दिया और कहा, कि अपने ही उनका हौसला बढ़ाते हैं.

Intro: भिवानी की बेटे ने जीता 24वीं एशियन इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप मैं गोल्ड मेडल । गोल्ड मेडल जीतकर घर पहुंचने पर खिलाड़ी लतीका का फूल माला पहनाकर और लड्डू बांटकर किया स्वागत । कम उम्र में किया बड़ा धमाका ।


Body:भिवानी की बैटिंग लतिका ने मुंबई में हुए 24वीं एशियन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भिवानी व प्रदेश हरियाणा का का नाम रोशन किया है । लतिका ने - 50 वर्ग भार में गोल्ड मेडल हासिल किया है ।

वीओ 1 - खिलाड़ी लतिका ने बताया कि मुंबई में हुई 24वीं एशियन इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप चल रही थी । जिसमें 8 देशों के लगभग 7000 खिलाड़ियों ने हिसा लिया हुआ था और उसने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है । उन्होंने बताया कि फाइनल मुकाबले में उसने ईरान की खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया । लतिका ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच हरीश सैनी ओर अपने माता पिता व साथ मे अपने दोस्तों को दिया जिसने उसको हमेसा हौसला मिलता रहा है ।
बाइट - लतिका ( खिलाड़ी )

वीओ 2 - लतिका के पिता दर्शन अरोडा ने इस मौके पर कहा कि आज उनकी बेटी इंटरनेशनल खेल प्रीतियोगीता में गोल्ड मेडल जीत कर आई है उन्हें इस बात की बहुत खुशी है । उन्होंने कहा है कि आप बेटी की जीत पर उन्होंने उसका स्वागत किया है ।
बाइट - दर्शन अरोड़ा ( खिलाड़ी पिता )


Conclusion:भिवानी हर खेल में हर रोज नई उपलब्धियां प्राप्त करता है और उसमें भिवानी की बेटियां हर दिन भिवानी और अपने देश का सिर ऊँचा करती है रखती हैं । एस आई एक काम भिवानी वेटिंग भक्ति गाने क्या है आज लतिका पर घरवालों और भिवानी जिला के सभी क्षेत्रवासियों को उस पर गर्व है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.