भिवानीः लॉकडाइन 2 के दौरान आज 21 अप्रैल को दूसरे दिन शहर में कुछ जरूरी सामान की दुकानें खुली नजर आई. जिसके चलते दूसरे दिनों के मुकाबले भिवानी शहर में लोगों का जमघट विभिन्न स्थानों पर देखा गया. हालांकि पुलिस जगह-जगह पहुंचकर लोगों को समझाती भी नजर आई.
भिवानी शहर में जिला प्रशासन ने किताबों की दुकानें और रिपेयरिंग के सामान की दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंचने लगे, तो भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को इन दुकानों को मजबूरन बंद करवाना पड़ा.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान भिवानी जिला प्रशासन को ढील देने की प्रक्रिया का को लेकर बेहतर इंतजाम करने होंगे. क्योंकि कुछ दुकानें खोलने की इजाजत दिए जाने के बाद काफी जमघट देखा गया . जिसके बाद मजबूरन प्रशासन को दुकानें बंद करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन इफेक्ट: जरूरी सामान की किल्लत के बाद बढ़ने लगे दाम