ETV Bharat / state

भिवानी में बढ़ा क्राइम का ग्राफ! पुलिस ने हत्या, लूट और चोरी की तीन वारदातों का किया खुलासा - bhiwani news update

एक ओर सरकार प्रदेश में क्राइम कम होने के दावे कर रही है, लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल उलट है. भिवानी पुलिस ने एक ही दिन में तीन बड़ी वारदातों के खुलासे किए हैं. ये तीनों वारदातें हत्या और लूट से जुड़ी हैं.

bhiwani crime
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 10:19 PM IST

भिवानी: डीएसपी हेडक्वार्टर में बीरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर भिवानी में हुए क्राइम की तीन बड़ी वारदातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भिवानी पुलिस के एवीटी स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है.

एवीटी स्टाफ ने जिले में हत्या और लूट की तीन वारदातों को एक साथ सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य रूप से मंडी में व्यापारी पर हमला कर लूट करने, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने की वारदातें शामिल हैं.

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते डीएसपी हेडक्वार्टर बीरेंद्र सिंह

मंडी में लूट की वारदात में आरोपी गिरफ्तार
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आए युवकों ने 9 नवंबर को मंडी व्यापारी पंकज बंसल की दुकान में घुसकर उस पर तेजधार हथियार से हमला किया था. उससे करीब 25 हजार रूपये की लूट की थी और मौके से फरार हो गए थे. ये तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे.

वेतन न मिलने पर मालिक से मारपीट
डीएसपी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन बदमाशों में एक मनीष है, जो इसी दुकान पर काम करता था. पंकज बंसल ने उसे दो दिन का 8 सौ रुपये वेतन नहीं दिया था. जिसके चलते मनीष ने मारपीट की और अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मोटरसाइकिल चोरी की वारदात
खास बात ये है कि इन बदमाशों ने पहले 7 नवंबर को एक बाइक छिनी और 9 नवंबर को इस वारदात को अंजाम देने आए तो उनकी चोरी की बाइक में तेल खत्म हो गया. इस वारदात के बाद इन युवकों ने इसी दिन कृष्णा कॉलोनी से अनिल नाम के व्यक्ति की बाइक छिनी और उसे लेकर वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-घरेलू हिंसा की शिकार हुई कुरुक्षेत्र की विवाहिता, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेम प्रसंग में हत्या
इसके साथ ही एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने दो दिन पहले लोहानी निवासी सुनील की हत्या मामले में भी हत्यारे चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है. डीएसपी बीरेंद्र ने बताया कि लोहानी निवासी सुनील की कैरू गांव निवासी जयनारायण और नथूराम ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. सुनील कैरू गांव गया हुआ था और उसे लड़की के साथ पाए जाने पर लड़की के परिजनों ने सुनील की हत्या कर दी थी.

पीट-पीट कर हत्या मामले में गिरफ्तार
वहीं एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने तोशाम थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी टोनी हत्या मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. टोनी को पिंजोखरा निवासी 15 लोगों ने काफी पीटा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

भिवानी: डीएसपी हेडक्वार्टर में बीरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर भिवानी में हुए क्राइम की तीन बड़ी वारदातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भिवानी पुलिस के एवीटी स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है.

एवीटी स्टाफ ने जिले में हत्या और लूट की तीन वारदातों को एक साथ सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य रूप से मंडी में व्यापारी पर हमला कर लूट करने, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने की वारदातें शामिल हैं.

प्रेस वार्ता कर जानकारी देते डीएसपी हेडक्वार्टर बीरेंद्र सिंह

मंडी में लूट की वारदात में आरोपी गिरफ्तार
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आए युवकों ने 9 नवंबर को मंडी व्यापारी पंकज बंसल की दुकान में घुसकर उस पर तेजधार हथियार से हमला किया था. उससे करीब 25 हजार रूपये की लूट की थी और मौके से फरार हो गए थे. ये तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे.

वेतन न मिलने पर मालिक से मारपीट
डीएसपी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि इन बदमाशों में एक मनीष है, जो इसी दुकान पर काम करता था. पंकज बंसल ने उसे दो दिन का 8 सौ रुपये वेतन नहीं दिया था. जिसके चलते मनीष ने मारपीट की और अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मोटरसाइकिल चोरी की वारदात
खास बात ये है कि इन बदमाशों ने पहले 7 नवंबर को एक बाइक छिनी और 9 नवंबर को इस वारदात को अंजाम देने आए तो उनकी चोरी की बाइक में तेल खत्म हो गया. इस वारदात के बाद इन युवकों ने इसी दिन कृष्णा कॉलोनी से अनिल नाम के व्यक्ति की बाइक छिनी और उसे लेकर वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:-घरेलू हिंसा की शिकार हुई कुरुक्षेत्र की विवाहिता, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेम प्रसंग में हत्या
इसके साथ ही एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने दो दिन पहले लोहानी निवासी सुनील की हत्या मामले में भी हत्यारे चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है. डीएसपी बीरेंद्र ने बताया कि लोहानी निवासी सुनील की कैरू गांव निवासी जयनारायण और नथूराम ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. सुनील कैरू गांव गया हुआ था और उसे लड़की के साथ पाए जाने पर लड़की के परिजनों ने सुनील की हत्या कर दी थी.

पीट-पीट कर हत्या मामले में गिरफ्तार
वहीं एंटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने तोशाम थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी टोनी हत्या मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं. टोनी को पिंजोखरा निवासी 15 लोगों ने काफी पीटा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानीदिनांक 17 नवंबर।तीन बङी वारदातों का खुलासाएवीटी पुलिस स्टाफ को मिली बङी कामयाबीएवीटी स्टाफ ने हत्या व लूट की तीन वारदातों का किया खुलासाअनाज मंडी में व्यापारी से लूट व बाइक चोरों को किया गिरफ्तारदो दिन का वेतन ना देने पर चोरी की बाइक से आकर की थी लूटदरियापुर गांव वासी टोनी के हत्यारों को भी किया गिरफ्तारप्रेम प्रसंग के चलते लोहानी वासी सुनील के हत्यारे भी हुए गिरफ्तारडीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी     भिवानी पुलिस के एवीटी स्टाफ को बङी कामयाबी मिली है। एवीटी स्टाफ ने जिला में हत्या व लूट की तीन वारदातों को एक साथ सुलाझा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य रूप से मंडी में व्यापारी पर हमला कर लूट करने, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने की वारदातें शामिल हैं। तीनों वारदातों की जानकारी डीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने दी।
  एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आये ये वो युवक हैं जिन्होने 9 नवंबर को मंडी व्यापारी पंकज बंशल की दुकान में घुस कर उस पर तेजधार हथियार से वार किया और उससे करीब 25 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। ये तीनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ये नकाबपोश पंकज बंशल के साथ मारपीट कर और तेजधार हथियार से हमला कर उसे पिट रहे हैं। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन इन बदमाओं में एक मनीष है जो इसी दुकान पर काम करता था और पंकज बंशल द्वारा उसे दो दिन का 800 रुपये वेतन ना देने के चलते यहां मारपीट व लूट की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। खास बात ये है कि इन बदमाशों ने पहले 7 नवंबर को एक बाइक छिनी और 9 नवंबर को इस वारदात को अंजाम देने आए तो उनकी चोरी की बाइक में तेल खत्म हो गया। इसके बाद इन्होने इसी दिन कृष्णा कॉलोनी से अनील नामक व्यक्ति की बाइक छिनी और उसे लेकर वारदात को अंजाम दिया।
     इसके साथ ही एटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने दो रोज पहले लोहानी निवासी सुनील की हत्या मामले में भी हत्यारे चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि लोहानी निवासी सुनील की कैरू गांव निवासी जयनारायण व नथूराम ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया था। उन्होने बताया कि सुनील कैरू गांव गया हुआ था और उसे लङकी से साथ पाए जाने पर लङकी के परिजनों ने सुनील की हत्या कर दी थी। वहीं एंटी व्हीकल स्टाफ ने तोशाम थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी टोनी हत्या मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। टोनी को पिंजोखरा निवासी 15 लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया था। जिससे इलाज के दौरान टोनी की 9 अगस्त को मौत हो गई थी।
बाइट: विरेन्द्र सिंह (डीएसपी)Body:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानीदिनांक 17 नवंबर।तीन बङी वारदातों का खुलासाएवीटी पुलिस स्टाफ को मिली बङी कामयाबीएवीटी स्टाफ ने हत्या व लूट की तीन वारदातों का किया खुलासाअनाज मंडी में व्यापारी से लूट व बाइक चोरों को किया गिरफ्तारदो दिन का वेतन ना देने पर चोरी की बाइक से आकर की थी लूटदरियापुर गांव वासी टोनी के हत्यारों को भी किया गिरफ्तारप्रेम प्रसंग के चलते लोहानी वासी सुनील के हत्यारे भी हुए गिरफ्तारडीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी     भिवानी पुलिस के एवीटी स्टाफ को बङी कामयाबी मिली है। एवीटी स्टाफ ने जिला में हत्या व लूट की तीन वारदातों को एक साथ सुलाझा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य रूप से मंडी में व्यापारी पर हमला कर लूट करने, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने की वारदातें शामिल हैं। तीनों वारदातों की जानकारी डीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने दी।
  एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आये ये वो युवक हैं जिन्होने 9 नवंबर को मंडी व्यापारी पंकज बंशल की दुकान में घुस कर उस पर तेजधार हथियार से वार किया और उससे करीब 25 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। ये तीनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ये नकाबपोश पंकज बंशल के साथ मारपीट कर और तेजधार हथियार से हमला कर उसे पिट रहे हैं। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन इन बदमाओं में एक मनीष है जो इसी दुकान पर काम करता था और पंकज बंशल द्वारा उसे दो दिन का 800 रुपये वेतन ना देने के चलते यहां मारपीट व लूट की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। खास बात ये है कि इन बदमाशों ने पहले 7 नवंबर को एक बाइक छिनी और 9 नवंबर को इस वारदात को अंजाम देने आए तो उनकी चोरी की बाइक में तेल खत्म हो गया। इसके बाद इन्होने इसी दिन कृष्णा कॉलोनी से अनील नामक व्यक्ति की बाइक छिनी और उसे लेकर वारदात को अंजाम दिया।
     इसके साथ ही एटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने दो रोज पहले लोहानी निवासी सुनील की हत्या मामले में भी हत्यारे चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि लोहानी निवासी सुनील की कैरू गांव निवासी जयनारायण व नथूराम ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया था। उन्होने बताया कि सुनील कैरू गांव गया हुआ था और उसे लङकी से साथ पाए जाने पर लङकी के परिजनों ने सुनील की हत्या कर दी थी। वहीं एंटी व्हीकल स्टाफ ने तोशाम थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी टोनी हत्या मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। टोनी को पिंजोखरा निवासी 15 लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया था। जिससे इलाज के दौरान टोनी की 9 अगस्त को मौत हो गई थी।
बाइट: विरेन्द्र सिंह (डीएसपी)Conclusion:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानीदिनांक 17 नवंबर।तीन बङी वारदातों का खुलासाएवीटी पुलिस स्टाफ को मिली बङी कामयाबीएवीटी स्टाफ ने हत्या व लूट की तीन वारदातों का किया खुलासाअनाज मंडी में व्यापारी से लूट व बाइक चोरों को किया गिरफ्तारदो दिन का वेतन ना देने पर चोरी की बाइक से आकर की थी लूटदरियापुर गांव वासी टोनी के हत्यारों को भी किया गिरफ्तारप्रेम प्रसंग के चलते लोहानी वासी सुनील के हत्यारे भी हुए गिरफ्तारडीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी     भिवानी पुलिस के एवीटी स्टाफ को बङी कामयाबी मिली है। एवीटी स्टाफ ने जिला में हत्या व लूट की तीन वारदातों को एक साथ सुलाझा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य रूप से मंडी में व्यापारी पर हमला कर लूट करने, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने की वारदातें शामिल हैं। तीनों वारदातों की जानकारी डीएसपी हैडक्वाटर विरेन्द्र सिंह ने दी।
  एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आये ये वो युवक हैं जिन्होने 9 नवंबर को मंडी व्यापारी पंकज बंशल की दुकान में घुस कर उस पर तेजधार हथियार से वार किया और उससे करीब 25 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए थे। ये तीनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ये नकाबपोश पंकज बंशल के साथ मारपीट कर और तेजधार हथियार से हमला कर उसे पिट रहे हैं। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन इन बदमाओं में एक मनीष है जो इसी दुकान पर काम करता था और पंकज बंशल द्वारा उसे दो दिन का 800 रुपये वेतन ना देने के चलते यहां मारपीट व लूट की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। खास बात ये है कि इन बदमाशों ने पहले 7 नवंबर को एक बाइक छिनी और 9 नवंबर को इस वारदात को अंजाम देने आए तो उनकी चोरी की बाइक में तेल खत्म हो गया। इसके बाद इन्होने इसी दिन कृष्णा कॉलोनी से अनील नामक व्यक्ति की बाइक छिनी और उसे लेकर वारदात को अंजाम दिया।
     इसके साथ ही एटी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने दो रोज पहले लोहानी निवासी सुनील की हत्या मामले में भी हत्यारे चाचा भतीजे को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि लोहानी निवासी सुनील की कैरू गांव निवासी जयनारायण व नथूराम ने चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया था। उन्होने बताया कि सुनील कैरू गांव गया हुआ था और उसे लङकी से साथ पाए जाने पर लङकी के परिजनों ने सुनील की हत्या कर दी थी। वहीं एंटी व्हीकल स्टाफ ने तोशाम थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी टोनी हत्या मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 7 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। टोनी को पिंजोखरा निवासी 15 लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया था। जिससे इलाज के दौरान टोनी की 9 अगस्त को मौत हो गई थी।
बाइट: विरेन्द्र सिंह (डीएसपी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.