भिवानी: जिले के गांव कलिंगा में कुछ युवकों के बीच हुई आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव कलिंगा निवासी 29 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है, जो एक प्राईवेट कंपनी में काम करता था. परिजनों ने बताया कि वो नौकरी से एक दिन पहले ही अपने घर आया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- युवक ने पड़ोसी को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार गांव कलिंगा निवासी नवीन की गांव के ही कुछ युवकों के साथ किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस दौरान ये बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी युवकों ने लाठी-डंडे से उसके ऊपर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. परिजनों का आरोप है कि लड़ाई-झगड़े के चलते नवीन की हत्या की गई है. मृतक के चाचा जयप्रवेश ने बताया कि आरोपियों ने नवीन को लाठी, डंडे और बर्फ के सुए से वार करके मौत के घाट उतार दिया. किसी से दुश्मनी के बारे में हमे जानकारी नहीं है. मृतक नवीन प्राइवेट कंपनी में काम करता था और एक दिन पहले ही घर आया था.
परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके सख्त सजा दिए जाने की मांग की है. इस वारदात के बारे में जांच अधिकारी दशरथ कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नवीन नामक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर मिलने पर वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. जांच अधिकारी के मुताबिक फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भिवानी में दोस्तों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो बहनों का था इकलौता भाई