भिवानी: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. भिवानी में कोरोना का आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया है. भिवानी में शनिवार को भी कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं. सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में भर्ती कर रही है.
नए केसों के आने के बाद भिवानी में एक्टिव केसों की संख्या 116 तक पहुंच गई है और तीन की मौत हो चुकी है. हैरानी की बात ये हैं कि भिवानी में 95 फीसदी कोरोना के मामले लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद आए हैं. इनमें एक मामला कायला से और 15 शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं.
डॉ. राजेश ने बताया कि शनिवार को 16 नए केस में 11 केस पॉजिटिव मरीजों के संपर्क से हैं और 5 केसों की ट्रैवल हिस्ट्री है. उन्होंने बताया कि इनमें से 4 को होम आइसोलेट किया जाएगा और 2 को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल और 10 संक्रमितों को लोहानी कोविड19 सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. डॉक्टर राजेश ने बताया कि अब जिला में एक्टिव केस 116 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: सेक्टर-39 में स्थाई रूप से शिफ्ट की जाएगी सेक्टर-26 की सब्जी मंडी
उन्होंने आमजन से सावधानी बरतने और बाहर से आने वाले लोगों को अपनी ट्रैवल हिस्ट्री ना छुपाने की अपील की. उन्होंने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग करने की अपील की.