भिवानी: सोशल मीडिया पर वायरल एक बीएसएफ जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है. भले ही बीएसएफ जवान के कोरोना संक्रमित की खबर की अभी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार जवान और उसके घर के आसपास के लोगों की जांच कर रहा है.
टीम ले रही है सैंपल
भिवानी में एक बीएसएफ जवान की कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना अभी तक सोशल मीडिया पर ही है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य मुख्यालय का इस बारे में पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक मुख्यालय से कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि विभाग की टीमें इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसएफ जवान के घर के आसपास के लोगों के सैंपल ले रही हैं.
1500 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया पर चल रही खबर के मुताबिक करीब 350 घरों में रहने वाले करीब 1,500 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा 46 लोगों के सैंपल लिए गए. इससे पहले जवान के घर के सभी सदस्यों का रैपिड किट द्वारा टैस्ट भी किया गया था, जो कि नगेटिव पाया गया था.
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में 14 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
राज्य मुख्यालय को भेजा गया पत्र
भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि बीएसएफ जवान के बारे में कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं. विभाग पूरी तरह गंभीर है. इसी के चलते विभाग ने फिर से उस एरिया में अपनी टीमें भेजी हैं. टीमों द्वारा लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. इसके अलावा बीएसएफ जवान की रिपोर्ट के बारे में राज्य मुख्यालय को पत्र लिखा गया है, जिसकी सूचना अभी तक नहीं आई है.