भिवानी: मिनी क्यूबा (Bhiwani Mini Cuba) के नाम से मशहूर भिवानी की बेटियां अपने जिले का नाम देश-विदेश में कर रही हैं. यहां की बेटियों ने कई तरह के खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर दिखा दिया है कि आज बेटियां किसी मायनों में बेटों से कम नहीं हैं. इसी कड़ी में भिवानी की अनु रानी ने यूथ वूमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth Women National Boxing Championship) में क्वॉटर फाइनल प्रतियोगिता जीतते हुए कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
खिलाड़ी अनु की जीत पर उनके गांव और परिजनों में खुशी का माहौल है. अनु के परिजनों ने उम्मीद जताई है कि अन्नु इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेंगी. बता दे कि सोनीपत के दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही वूमैन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्थानीय भीम स्टेडियम की खिलाड़ी अनु रानी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में क्वांर्टर फाईनल जीतते हुए कांस्य पदक पक्का किया. अब अनु का लक्ष्य स्वर्ण पदक लाकर भिवानी का नाम प्रदेश और देश में रोशन करना है.
ये पढ़ें- चढ़ूनी ने किया राजनीति में आने का आखिरी फैसला, संयुक्त मोर्चा को लेकर दिया बड़ा बयान
इस बारे में मुक्केबाजी कोच अनिल चहल ने बताया कि अनु एक होनहार खिलाड़ी हैं और इससे पहले भी अनु कई प्रतियोगिओं में मैडल लाकर भिवानी का नाम रोशन कर चुकी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अनु स्वर्ण पदक लेकर ही लौटेंगी. उन्होंने कहा कि अनु के भिवानी लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.