ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच भिवानी प्रशासन ने जरूरतमंदों पर खर्च किए 70 लाख रुपये - bhiwani administraion help needy lockdown

कोरोना संकट के मद्देनजर भिवानी प्रशासन जरूरतमंदों की मदद कर रही है. प्रशासन ने अब तक जरूरतमंदों पर करीब 70 लाख रुपये खर्च कर चुकी है.

Bhiwani administration spent 70 lakhs on needy Amidst Corona crisis
Bhiwani administration spent 70 lakhs on needy Amidst Corona crisis
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:31 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन हर तरह की की कोशिश कर रहा है. जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार राहत शिविरों में जरूरतमंद लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था कर रहा है.

प्रशासन ने इन जरूरतमंदों पर करीब 70 लाख रुपये खर्च कर चुकी है. मजिस्ट्रेट महेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन कोष के तहत सरकार की तरफ से जिला में एक करोड़ पांच लाख रुपये की राशि मिली थी. इसमें से प्रशासन द्वारा 70 लाख 31 हजार 686 रुपये जरूरतमंदों की मदद पर खर्च किया जा चुका है.

मजिस्ट्रेट ने बताया कि नागरिकों द्वारा 26 लाख 60 हजार रुपये प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए दिया गया है, जो प्रधानमंत्री राहत कोष में भिजवा दिया गया है. जिला में 52 लाख 62 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में नागरिकों द्वारा दान किया गया है, जो कि मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवाया जा चुका है. इसी प्रकार से भिवानी कोविड-19 रिलीफ फंड में नागरिकों द्वारा 26 लाख 37 हजार रुपये दान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री को टिड्डी हमले का पहले से पता था तो तैयारी क्यों नहीं की- भूपेंद्र हुड्डा

उन्होंने बताया कि करीब 60 लाख रुपये के बिलों की वेरीफिकेशन अभी बाकी है, जिनका भुगतान किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को सूखा राशन और राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में नागरिकों को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं.

भिवानी: जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन हर तरह की की कोशिश कर रहा है. जिला प्रशासन सरकार के निर्देशानुसार राहत शिविरों में जरूरतमंद लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था कर रहा है.

प्रशासन ने इन जरूरतमंदों पर करीब 70 लाख रुपये खर्च कर चुकी है. मजिस्ट्रेट महेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन कोष के तहत सरकार की तरफ से जिला में एक करोड़ पांच लाख रुपये की राशि मिली थी. इसमें से प्रशासन द्वारा 70 लाख 31 हजार 686 रुपये जरूरतमंदों की मदद पर खर्च किया जा चुका है.

मजिस्ट्रेट ने बताया कि नागरिकों द्वारा 26 लाख 60 हजार रुपये प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के लिए दिया गया है, जो प्रधानमंत्री राहत कोष में भिजवा दिया गया है. जिला में 52 लाख 62 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में नागरिकों द्वारा दान किया गया है, जो कि मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवाया जा चुका है. इसी प्रकार से भिवानी कोविड-19 रिलीफ फंड में नागरिकों द्वारा 26 लाख 37 हजार रुपये दान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री को टिड्डी हमले का पहले से पता था तो तैयारी क्यों नहीं की- भूपेंद्र हुड्डा

उन्होंने बताया कि करीब 60 लाख रुपये के बिलों की वेरीफिकेशन अभी बाकी है, जिनका भुगतान किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को सूखा राशन और राहत शिविरों में भोजन की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला में नागरिकों को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.