भिवानी: हरियाणा में टिड्डी दल का खतरा अभी टला नहीं है. भिवानी के लोहारू के आसमान पर टिड्डी दल खतरा अभी भी मंडरा रहा है. इस टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
केन्द्रीय और कृषि विभाग की टीमें इन खतरों से निपटने में जुटी हुई है. कृषि महानिदेशक और जिला उपायुक्त ने प्रभावित गावों जायजा लिया. बता दें कि लोहारू क्षेत्र में निरंतर मंडरा रहे टिड्डी दलों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान सीमा से बार-बार टिड्डी दल यहां प्रवेश कर रहे हैं. टिड्डियों के एक बड़े दल ने चैहड़ कलां, बिठण गांवों में पड़ाव डाल रखा है.
टिड्डी दल के खात्मे के लिए केन्द्रीय लोकस कंट्रोल एंड प्लांट प्रोटेक्सन व कृषि विभाग की टीमें फायर ब्रिगेड के वाहनों, ड्रोनों और अन्य संसाधनों के साथ दिन-रात जुटी हुई हैं. कृषि विभाग के महानिदेशक विजय सिंह दहिया, उपायुक्त अजय कुमार और एडीसी मनोज कुमार ने प्रभावित गावों का दौरा किया और टिड्डी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे आपरेशन का निरीक्षण किया.
कृषि महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में टिड्डी दल नियंत्रण में हैं और हम राजस्थान प्रशासन से तालमेल बनाकर टिड्डी दलों की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास टिड्डी दल नियंत्रण के लिए पर्याप्त दवाएं और संसाधन उपलब्ध हैं और जैसे ही कोई दल हमारे प्रदेश में प्रवेश करेगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नौकरी बहाली की मांग को लेकर PTI शिक्षकों ने कृषि मंत्री के निवास का किया घेराव
इन टिड्डी दल से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इन टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए जिला प्रशासन ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है. इसके अलावा दमकल की कई गाड़ियां भी स्थिति पर नजर बनाई हुई है.