ETV Bharat / state

भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवल का आयोजन - आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवल का आयोजन

कार्निवल में छात्राओं ने पारम्परिक दादी-नानी की रसोइसों में बनने वाले व्यंजनों को बनाया और अपनी पाक कला का बेहतरीन नमुना पेश किया. कार्निवल में हरियाणवी और राजस्थानी व्यंजनों की महक ने हवा को गुलजार कर दिया.

food carnival organized in bhiwani's adarsh ​​women's college
भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवाल का आयोजन
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 5:01 PM IST

भिवानी: जिले के आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवल का आयोजन किया गया. कार्निवाल में हरियाणवी और राजस्थानी व्यंजनों की महक ने हवा को गुलजार कर दिया. इस कार्निवल में छात्राओं ने अपनी पाक कला का हुनर दिखाया.

देसी व्यंजनों का अनोखा संगम
हरियाणवी और राजस्थानी व्यंजनों में शायद ही कोई ऐसा व्यंजन हो जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का हुनर नहीं हिखाया हो. कार्निवाल में छात्राओं ने पारम्परिक दादी-नानी की रसोइसों में बनने वाले व्यंजनों को बनाया और अपनी पाक कला का बेहतरीन नमुना पेश किया. देसी व्यंजनों के घोल-मेल से बने कुछ व्यंजन तो ऐसे थे कि निर्णायक मंडल की टीम के सदस्यों को भी पहली बार ये देखने को मिले.

भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवाल का आयोजन

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला, शेफ लेकर आए स्पेशल 'रिश्ता'

साझी संस्कृति को जिंदा करने की कि गई कोशिश
महाविद्यालय के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं के सामने पहली बार प्रस्तुत किया गया ताकि वे अपनी प्रतिभा को एक खुले मंच पर साकार कर सकें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत उनका प्रयास है कि बच्चों को रसोई से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से मिलकर खाने और बैठने की हमारी सांझी संस्कृति को जिंदा करने की कोशिश की गई है, ताकि छात्राऐं आगे चलकर अपने परिवार को जोड़ सकें.

निर्णायक मंडल को करनी पड़ी दुविधा का सामना
छात्राओं के हुनर ने निर्णायक मंडल को अंतिम निर्णय तक दुविधा में डाले रखा. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आखिर निर्णायक मंडल की टीम ने निर्णय की घोषणा करते हुए पहला स्थान छात्रा ज्योति, रूचि, किरण, मिहीका, रश्मी की टीम औरेंज को, दूसरा स्थान छात्रा रिया, आयुषी गोयल, सलौनी, विशु की टीम बर्गड़ी को, तीसरा स्थान छात्रा सावन, अनुष्का, गुनजीत, समृद्धि की टीम इंडिगों को और सांत्वना पुरस्कार छात्रा प्रियंका, नेहा, विधिनी शुभम, प्रियंका की टीम पर्पल को दिया. वहीं ऑलओवर चैंम्पियन टीम बर्गड़ी को दिया गया और बेस्ट मैन्यू कार्ड के लिए टीम औरेंज को पुरस्कृत किया गया.

इसे भी पढ़ें: मोदी के 'फिट इंडिया' की जिम्मेदारी जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पर...करेगा देश के परंपरागत व्यंजनों पर रिसर्च

भिवानी: जिले के आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवल का आयोजन किया गया. कार्निवाल में हरियाणवी और राजस्थानी व्यंजनों की महक ने हवा को गुलजार कर दिया. इस कार्निवल में छात्राओं ने अपनी पाक कला का हुनर दिखाया.

देसी व्यंजनों का अनोखा संगम
हरियाणवी और राजस्थानी व्यंजनों में शायद ही कोई ऐसा व्यंजन हो जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का हुनर नहीं हिखाया हो. कार्निवाल में छात्राओं ने पारम्परिक दादी-नानी की रसोइसों में बनने वाले व्यंजनों को बनाया और अपनी पाक कला का बेहतरीन नमुना पेश किया. देसी व्यंजनों के घोल-मेल से बने कुछ व्यंजन तो ऐसे थे कि निर्णायक मंडल की टीम के सदस्यों को भी पहली बार ये देखने को मिले.

भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में फूड कार्निवाल का आयोजन

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में लगा कश्मीरी व्यंजनों का मेला, शेफ लेकर आए स्पेशल 'रिश्ता'

साझी संस्कृति को जिंदा करने की कि गई कोशिश
महाविद्यालय के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं के सामने पहली बार प्रस्तुत किया गया ताकि वे अपनी प्रतिभा को एक खुले मंच पर साकार कर सकें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत उनका प्रयास है कि बच्चों को रसोई से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से मिलकर खाने और बैठने की हमारी सांझी संस्कृति को जिंदा करने की कोशिश की गई है, ताकि छात्राऐं आगे चलकर अपने परिवार को जोड़ सकें.

निर्णायक मंडल को करनी पड़ी दुविधा का सामना
छात्राओं के हुनर ने निर्णायक मंडल को अंतिम निर्णय तक दुविधा में डाले रखा. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आखिर निर्णायक मंडल की टीम ने निर्णय की घोषणा करते हुए पहला स्थान छात्रा ज्योति, रूचि, किरण, मिहीका, रश्मी की टीम औरेंज को, दूसरा स्थान छात्रा रिया, आयुषी गोयल, सलौनी, विशु की टीम बर्गड़ी को, तीसरा स्थान छात्रा सावन, अनुष्का, गुनजीत, समृद्धि की टीम इंडिगों को और सांत्वना पुरस्कार छात्रा प्रियंका, नेहा, विधिनी शुभम, प्रियंका की टीम पर्पल को दिया. वहीं ऑलओवर चैंम्पियन टीम बर्गड़ी को दिया गया और बेस्ट मैन्यू कार्ड के लिए टीम औरेंज को पुरस्कृत किया गया.

इसे भी पढ़ें: मोदी के 'फिट इंडिया' की जिम्मेदारी जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पर...करेगा देश के परंपरागत व्यंजनों पर रिसर्च

Intro:फूड कोर्निवल कार्यक्रम में 125 महिला छात्राओ ने सजाई दादी नानी की रसोई
गुलाब के फूलों का बनाया गया चूरमा व फोगिया का रायता
हरियाणा व राजस्थान की संस्कृति से जुड़े बनाए पकवान
भिवानी, 07 फरवरी : भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित फूड कार्निवल में उठी हरियाणवी व राजस्थानी लजीज व्यंजनों की महक ने हवा को गुलजार कर दिया। महाविद्यालय के खेल मैदान में सज्जी व्यंजनों की 25 स्टॉल पर छात्राओं ने अपनी पाक कला का हुनर दिखाया। कार्निवल की खास बात यह रही कि सिर्फ गृह विज्ञान ही नहीं अपितू सभी संकायों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर अपना हुनर दिखाया।
हरियाणवी व राजस्थानी व्यंजनों में शायद ही कोई ऐसा व्यंजन हो जिसमें छात्राओं ने अपनी पाक कला का हुनर न दिखाया हो, कार्निवाल की एक ओर खास बात यह रही की छात्राओं ने सभी व्ययंजन पारम्परिक दादी-नानी की रसोईयों में बनने वाले चुने। देसी व्यंजनों के घोल-मेल से बने कुछ व्यंजन तो ऐसे थे कि निर्णायक मंडल की टीम के सदस्यों को भी पहली बार सुनने को मिले।
Body: महाविद्यालय के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय डॉ. एमएम गुप्ता को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्होंने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ओर कहा कि पहली बार यह कार्यक्रम छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है ताकि वे अपनी प्रतिभा को एक खुले मंच पर साकार कर सकें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत उनका प्रयास है कि बच्चों को रसोई से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से मिलकर खाने व मिलकर बैठने की हमारी सांझी संस्कृति को जिंदा करने की कोशिश की गई है ताकि छात्राऐं आगे चलकर अपने परिवार को जोड़ सकें।
Conclusion: छात्राओं के हुनर ने निर्णायक मंडल को अंतिम निर्णय को अंत तक दुविधा में डाले रखा। लेकिन कड़ी मसक्कत के बाद आखिर निर्णायक मंडल की टीम ने निर्णय की घोषणा करते हुए पहला स्थान छात्रा ज्योति, रूचि, किरण, मिहीका, रश्मी की टीम औरेंज को, दूसरा स्थान छात्रा रिया, आयुषी गोयल, सलौनी, विशु की टीम बैर्गड़ी को, तीसरा स्थान छात्रा सावन, अनुष्का, गुनजीत, समृद्धि की टीम इंडिगों को व सांत्वना पुरस्कार छात्रा प्रियंका, नेहा, विधिनी शुभम, प्रियंका की टीम पर्पल को दिया। वहीं ऑलओवर चैंम्पियन टीम बर्गड़ी को दिया गया व बैस्ट मैन्यू कार्ड के लिए टीम औरेंज को पुरस्कृत किया गया।
बाइट : अशोक बुवानीवाला व छात्रा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.