भिवानी: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बुधवार को कस्बा बवानीखेड़ा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मंडी में फसल खरीद कार्य का निरीक्षण किया तथा उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि फसल खरीद व उठान कार्य में संबंधित अधिकारी व ठेकेदार किसी भी तरह से लापरवाही न बरतें.
बवानीखेड़ा अनाज मंडी के निरीक्षण के दौरान किसानों व आढ़तियों ने एडीसी डॉ. वशिष्ठ के सामने टोकन समय पर न मिलने व उठान कार्य धीमा होने की शिकायत की. इस पर एडीसी ने वेयर हाउस, हैफेड व मार्केट कमेटी के अधिकारियों तथा ठेकेदारों को बुलाया और उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में ड्यूटी देने वाले पटवारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से भिवानी अनाज मंडी परिसर में चस्पा किया जाए. जिससे फसल बिक्री के दौरान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित किसानों की समस्याओं का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जा सके.
पढ़ें : करनाल में बारिश ने खोली अनाज मंडी प्रशासन की पोल, खुले में रखा गेहूं भीगा
उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एडीसी डॉ. वशिष्ठ ने मंडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की ही खरीद की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को टोकन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए.
पढ़ें : गेहूं की खरीद और फसलों की गिरदावरी में जानबूझकर देरी कर रही है सरकार- हुड्डा
एडीसी ने ने भिवानी मार्केट कमेटी को निर्देश दिए कि मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए. मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को पेयजल और अन्य सुविधाओं को लेकर परेशानी नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि भिवानी प्रशासन को मंडियों में गेहूं की फसल के लिए जगह नहीं मिलने और उठान प्रक्रिया धीमी होने की शिकायतें मिल रही थी. इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने मंडी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.