भिवानी: जिले में पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Bavaria gang busted in Bhiwani) किया है. यह चोर गिरोह किसानों की फसल चुराकर अपने घर का भरण-पोषण करता था. फसल चुराने वाले इस गिरोह को बावरिया गिरोह कहा जा जाता है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. भिवानी सीआईए-वन पुलिस ने इस लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चोरों ने अपना गिरोह बनाकर किसानों की फसलों पर नजर रखते थे.
इससे किसानों को भारी नुकसान होता था. चोरों के आतंक से किसानों में भारी रोष था. चोरों का गिरोह अलग-अलग खेतों में जाकर रेकी करते फिर किसानों की मेहनत पर पानी फेरकर फरार हो जाते. रेकी करने वाले चोर पहले तो किसानों की फसल चुराकर लाते फिर उसे किसान बनकर बाजार में बेच देते. चोरों के ऐसे रवैए से परेशान होकर किसानों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. गिरफ्त में आए चोरों ने बताया कि उनके गिरोह ने हिसार, ग्वार और भी कई जगहों से सरसों की चोरी की है.
सीआईए-वन पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश हुड्डा ने बताया कि किसानों की फसल चोरी गिरोह के सरगऩा कुलदीप को उसके चार साथियों सहित अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया है. जिन्होंने भिवानी जिले के कई गांवों से सरसों चोरी की है. उन्होंने बताया कि चोरों के पास से चोरी किए गए सरसों के 32 कट्टे बरामद किए हैं. साथ ही यह भी कहा कि इस गिरोह के 4-5 सदस्यों की तलाश जारी है, जिनके पकड़े जाने पर हिसार जिले में फसल चोरी की करीब दस वारदातों का खुलासा हो सकता है.
इंस्पेक्टर योगेश हुड्डा ने बताया कि चोरों का गिरोह फसल चोरी अपना घर चलाने के लिए करते थे. पुलिसिया एक्शन के चलते किसानों को हो रहे नुकसान का पता लगाया जा सका साथ ही गिरोह के खुलासे के बाद उनक खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जांच फिलहाल जारी है.